undefined

जैन धर्मशाला नई मंडी में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन के कार्यक्रम संयोजक विपुल भटनागर द्वारा इवान हास्पिटल तथा मैक्स हास्पिटल दिल्ली के साथ मिलकर लोगों को दिया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का बड़ा अवसर।

जैन धर्मशाला नई मंडी में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
X

मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर इवान हास्पिटल तथा मैक्स हास्पिटल दिल्ली के साथ मिलकर वर्धमान जैन धर्मशाला नई मंडी पर आयोजित किया गया, जिसमें इवान और मैक्स हास्पिटल के प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा निःशुल्क हृदय, पेट व हड्डी संबंधित रोगों का परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता अनुसार निःशुल्क ईसीजी, शुगर जांच, फिजियोथैरेपी, हड्डियों के कैल्शियम की जांच की गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी रविंद्र कुमार सिंघल, मनमोहन जैन एवं डा. पंकज जैन रहे। कार्यक्रम संयोजक विपुल भटनागर, गौरव गोयल एवं सचिन सिंघल रहे। क्लब अध्यक्ष प्रगति कुमार सीए ने समाज के लिए इस तरह के आयोजनों को बहुत ही आवश्यक बताया, जिससे की आम जनता को विश्व स्तरीय चिकित्सक सुविधाएं प्राप्त हो सकें। वरिष्ठ सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब हर साल स्वस्थ्य सम्बंधित शिविर लगाता है और आगे भी लगाता रहेगा।

शिविर में मैक्स हास्पिटल से आये डा. निकुंज अग्रवाल, डा. नित्यानंद शर्मा, डा. स्वाति शर्मा, डा. राहुल सूर्या, डा. नम्रा खान द्वारा 200 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की सफल जांच की गयी और 200 लोगों ने इस स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। कैंप को सफल बनाने में ईवान हास्पिटल और मैक्स हसस्पिटल के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। क्लब सचिव राजकुमार गुप्ता एडवोकेट, क्लब कोषाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, रो०उमेश गोयल,निशांक जैन, कुलदीप भारद्वाज, सुनील गर्ग, रमेश चंद्र मिश्रा, सचिन कुच्छल, शशांक सिंघल, सुशोभ बिंदल, मनोज गुप्ता, अभिनव कुच्छल, मयंक गोयल, अभय गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, विजय शुक्ला अध्यक्ष भाजपा, परविंदर एवं राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Next Story