undefined

मुजफ्फरनगर में जुआ-11 जुआरी अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर पुलिस ने जुआ का अड्डा चलाने वालों पर अंकुश लगाया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ही स्थान से 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर में जुआ-11 जुआरी अभियुक्त गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने जुआ का अड्डा चलाने वालों पर अंकुश लगाया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक ही स्थान से 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हलचल मची रही।

थाना शाहपुर पुलिस द्वारा शाहपुर कस्बा में चल रहे जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। रविवार की रात में की गयी पुलिस कार्यवाही में कस्बा के मौहल्ला गडरियान से 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी शाहपुर ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान गडरियान में एक घर में छापा मारा गया, जहां पर बड़े पैमाने पर जुआ कराया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम बिजेन्द्र पुत्र तिलकराम निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर, आजाद पुत्र रमजानी निवासी मौहल्ला सैनियान कस्बा व थाना शाहपुर, हाशिम पुत्र हासरीन निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व शाहपुर, टीनू पुत्र किरनपाल निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व शाहपुर, दीनू पुत्र शफीक निवासी मौहल्ला सैनियान कस्बा व शाहपुर, कृष्णा पुत्र किरना निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर, आदित्य पुत्र रोहताश निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व थाना शाहपुर, कपिल पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व शाहपुर, गुलशन पुत्र चतर सिंह निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व शाहपुर, आशीष पुत्र राजवीर निवासी मौहल्ला नूरबफान कस्बा व शाहपुर और सचिन पुत्र ईश्वर पाल निवासी मौहल्ला गडरियान कस्बा व शाहपुर मौजूद रहे। पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान आरोपियों से 16860 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किये हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

Next Story