undefined

मुजफ्फरनगर में अवैध शराब कारोबार में लिप्त गिरोह दबोचा

एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के धंधे पर लगाया अंकुश, अंतर्राज्यीय गिरोह के पकड़े 4 शातिर आरोपी, गिरोह के 4 सदस्य फरार

मुजफ्फरनगर में अवैध शराब कारोबार में लिप्त गिरोह दबोचा
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस कमांडर अभिषेक यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स और पंचायत चुनाव में अवैध शराब विरोधी अभियान में मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 18 डिस्टलरी और शुगर व अन्य फैक्ट्रियों के नकली 8 लाख 50 हजार ढक्कन, 02 लाख 60 हजार रैपर बरामद करने के साथ ही नकली ढक्कन व रैपर बनाने की अवैध फैक्ट्री व मशीनों का खुलासा किया है। इस गिरोह के 4 शातिर अभियुक्त फरार बताये गये हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। ये गिरोह उत्तर प्रदेश के साथ ही चार राज्यों में शराब का अवैध कारोबार कर रहा है।


गुरूवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता करतेे हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने उत्तर प्रदेश के साथ ही राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में शराब का अवैध कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम को शराब के अवैध कारोबार में लिप्त इस गिरोह का खुलासा करने में सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों चमन लाल उर्फ सागर पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी अशोक नगर थाना ज्योतिनगर शाहदरा दिल्ली, गोविन्द राम पुत्र मामचन्द निवासी मुकेशनगर शाहदरा दिल्ली, सतेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम लोही जनपद मथुरा और चरणपाल पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी अशोक नगर जाफराबाद दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब कंपनियों के नकली ढक्कन, रैपर व अन्य सामान बरामद किया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि दिनेश कर्णवाल पुत्र प्रेमचन्द निवासी कस्बा छपार, सुरेश खटवा पुत्र मागूनी खटवा निवासी मानसरोवर पार्क शाहदरा दिल्ली, जगदीश निवासी बुराडी दिल्ली और किशोरी लाल निवासी शाहदरा दिल्ली फरार हैं।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि ये अभियुक्त शराब कपंनियों के नाम से अलग अलग ब्रांड के रैपर और ढक्कनों की सप्लाई ट्रांसपोर्ट व बसों के माध्यम से डिमाण्ड के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में करते हैं। अभियुक्त चमन और सुरेश खटुवा अवैध शराब के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अंग्रेजी शराब के प्लास्टिक ढक्कन जगदीश निवासी बुराडी दिल्ली से लेता है और रैपर व होलोग्राम किशोरी लाल निवासी शाहदरा दिल्ली उपलब्ध कराता है। ये गिरोह जनपद मुजफ्फरनगर और उत्तराखण्ड में दिनेश कर्णवाल के माध्यम से इस अवैध सामान की सप्लाई करता है।


इस अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करने में एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक सुनील शर्मा, हैड कांस्टेबल ब्रह्म प्रकाश, जोगेन्द्र कसाना, विजय मावी, भूपेन्द्र भाटी, कांस्टेबल रूयपक नागर, गुरनाम सिंह, अमित कुमार, कांस्टेबल चालक शिवम यादव के साथ ही सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक उम्मेद कुमार, उप निरीक्षक अनित कुमार, उप निरीक्षक सुनील नागर, हैड कांस्टेबल अरविन्द और कांस्टेबल धीरज मावी शामिल रहे। उन्होंने पुलिस टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनको पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।

Next Story