undefined

गंगा हाफ मैराथन-डीएम सेल्वा ने किया निरीक्षण

गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने का संदेश देने के लिए कल दौडेंगे 25 जिलों के खिलाड़ी, महिला और पुरुष वर्ग में होगी प्रतियोगिताएं।

गंगा हाफ मैराथन-डीएम सेल्वा ने किया निरीक्षण
X

मुजफ्फरनगर। गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जनजागरुकता अभियान की कड़ी में गंगा हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मंगलवार को जानसठ व मीरापुर क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने खिलाड़ियों के ठहरने के लिए किये गये प्रबंध दौड़ के रूट और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते हुए परखा और अधिकारियों को यह आयोजन निर्विघ्न सम्पन्न कराने के साथ ही महिला धावकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि 04 नवम्बर 2020 को गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में गंगा हाॅफ मैराथन का आयोजन जनपद में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस हाॅफ मैराथन में 06 मण्डलों से 25 जनपदों के प्रतियोगी भाग करेगे। गंगा हाॅफ मैराथन में प्रतिभाग करने वाले पुरूष प्रतियोगी डी0ए0वी0 डिग्री काॅलेज जानसठ मंे तथा महिला प्रतियोगी शिखर शिक्षा सदर हायर सैकेन्ड्री स्कूल मीरापुर में 03 नवम्बर से ठहरेंगे तथा 04 नवम्बर को प्रातः 06 बजे से गंगा हाॅफ मैराथन में प्रतिभाग करेेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगायी गयी है। तैनात मजिस्ट्रेट अपनी तैनाती स्थल पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

हाॅफ मैराथन का उद्देश्य देश भर में गंगा की स्वच्छता का संदेश देना और पर्यावरण की रक्षा करना है। चार नवंबर को दौड़ सुबह सात से नौ बजे के मध्य शुरू की जाएगी। दौड़ में 25 जिलों के महिला और पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे। एक जिले से छह खिलाड़ी छह पुरुष और चार महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। दौड़ में 250 खिलाड़ियों को एंट्री दी जाएंगी। खिलाड़ियों का चयन वेस्ट यूपी के जिलास्तर पर किया जाएगा। जिलों से चयनित खिलाड़ी मंडल के आधार पर दौड़ में प्रतिभाग करेंगे। मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, अमरोहा, हाथरस समेत 25 जिलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रथम विजेता को 51 हजार, द्वितीय विजेता को 35 हजार व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 25 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी देहात नेपाल सिंह, एसडीएम जानसठ अजय कुमार अम्बष्ट, सीओ जानसठ शकील अहमद के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story