साइबर ठगों सेेेेे एक लाख सात हजार रुपये वापस कराए
आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।
मुजफ्फरनगर। ठगों के खिलाफ अभियान में जुटे एसएसपी अभिषेक यादव के साइबर हेल्प सेन्टर ने 01,07,000 रुपये वापस करा दिए।
विभाग के अनुसार आबिद हुसैन पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम नगला राई थाना चरथावल जनपद मुजफ्फनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात साइबर ठग द्वारा फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर आवेदक से ओ.टी.पी. प्राप्त कर उनके खाते से 01,01,000 रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड नोडल को फ्राड से अवगत कराकर 01,01,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। इसके अलावा आवेदक मौहम्मद जिशान पुत्र मौहम्मद इरसाद निवासी म0नं0-54 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात साइबर ठग द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट लिंक के माध्यम से उनके खाते से 06,000 रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कैश फ्री को फ्राड से अवगत कराकर 06,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।