undefined

नवीन मण्डी में जीआई टैगिंग पंजीकरण शिविर आयोजित

नवीन मण्डी में जीआई टैगिंग पंजीकरण शिविर आयोजित
X
मुजफ्फरनगर। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत चयनित उत्पादों का जीआई टैग प्राप्त करने के लिए आज नवीन मण्डी स्थल पर कृषि उत्पादन मण्डी समिति कार्यालय परिसर में जीआई टैगिंग पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें किसानों, कोल्हु संचालक और व्यापारियों को जीआई टैग और इसके लाभ के बारे में विभागीय स्तर पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को जीआई टैग पंजीकरण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।


प्रदेश सरकार के द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना में जनपदों में जीआई टैग प्राप्त उत्पादों बासमती और गुड के उत्पादन तथा विक्रय में लगे किसानों और व्यापारियों को जीआई टैग पंजीकरण प्राप्त करने के लिए अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में आज नवीन मण्डी स्थल पर कृषि विपणन विभाग के तत्वाधान में यह कैम्प लगाया गया। इसमें कृषि विपणन विभाग के एसएएमआई अजय कुमार ने बताया कि यह शासन की योजना के तहत आयोजित किया गया है। उन्होंने किसानों, कोल्हू संचालकों और व्यापारियों को जीआई टैग का पंजीकरण कराने के लिए योजना की जानकारी दी है। उन्होंने व्यापारियों को भी प्रेरित किया। अजय कुमार ने बताया कि दस रुपये के शुल्क पर यह पंजीकरण दिया जा रहा है। इससे बासमती और गुड के उत्पादक और व्यापारी सभी को लाभ मिलेगा और विश्व भर में उनके उत्पादों की पहचान भी होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव सुरेन्द्र शर्मा, व्यापारी नेता संजय मित्तल, संजय मिश्रा, दिनेश राठी, जितेन्द्र कुच्छल, श्याम सिंह सैनी, मनीष चैधरी, अनुज कुमार, सचिन गौतम, सतेन्द्र बालियान, केपी सिंह आदि मौजूद रहे


Next Story