undefined

आमजन को 450 रूपये का दे गैस सिलैण्डरः कांग्रेस

आमजन को 450 रूपये का दे गैस सिलैण्डरः कांग्रेस
X

भाजपा द्वारा अभी वर्तमान मे सम्पन्न हुए राजस्थान एवं छतीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए राजस्थान एवं छतीसगढ में क्रमशः 450 एवं 500/-रूपये मे गैस सलैण्डर देने का वादा किया है परन्तु दुर्भाग्य से जहा पर इनकी सरकार है वहा पर घरेलू गैस सलैण्डर अभी भी बढ़े हुए दामो पर मिल रहे है जिससे आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। उ0प्र0 में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामो पर गैस खरीदना पड रहा है इसके अलावा आमजन महंगाई व बेरोजगारी की मार से जूझ रहा है। जहाँ चुनाव है वहा इनके द्वारा सस्ते दामो पर गैस सलैण्डर देने का वादा किया जा रहा है। उ0प्र0 मे गैस सलैण्डर बढे हुए दामो मे मिलना इनका दोहरे चरित्र को उजागर करता है। अतः उ.प्र. में आमजन को 450/-रूपये मे प्रति सलैण्डर देना काग्रेस पार्टी देने की मांग करती है हमे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि हमारी इस मांग को सहानुभूति पूर्वक पूरा किया जायेगा। हम आपके आभारी रहेगे। ज्ञापन देने वालों में मौहम्मद वाहिद, बिल्लू, संजीव कुमार कश्यप, मनोज, अर्जुन कश्यप, संदीप पुण्डीर एढवोकेट, लोकेन्द्र राणा, अज्जू, प्रदीप कौर सददाम राणा, शादाब सिद्ीकी, प्रदीप, सचिन आदि शामिल रहे।

Next Story