undefined

छपार में रेस्टोरेंट के ताले तोड़कर सामान व नकदी चोरी की


मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट पर चोरांे ने धावा बोल दिया और उसका ताला तोड़कर वहां पर रखा सामान व नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी है।

जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र में स्वाद रेस्टोरेंट पर रात मंे चोरो ने धावा बोल दिया। वहां से चोरांे ने सामान सिलेंडर, भिगोने व इनवरटर बैटरी व रेस्टारेंट के गल्ले में रखी 1500 की नकदी चोरी कर ली। चोरांे ने रेस्टारेंट में लगे सीसीटीव कैमरे भी तोड़ दिये, जिससे घटना को पता न चल सके। घटना की सूचना रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस को दी, जिससे पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story