पंडितजी भोजनलय पर जीएसटी विभाग की छापेमारी
Nayan Jagriti News3 April 2025 11:14 PM IST
मुज़फ़्फ़रनगर। शिव चौक के निकट पण्डितजी भोजनालय पर देर शाम जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी की गयी। बताया जा रहा है कि जीएसटी नंबर निरस्त होने के बाद भी फर्म का संचालन किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान जीएसटी विभाग की टीम ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए। इस दौरान जीएसटी विभाग की टीम ने पंडितजी भोजनालय में कितनी कुर्सी रखी हैं और कितने लोग खाना खाते पाये गए?उनको भी नोट किया।
Next Story