undefined

खतौली आ रहे गुर्जर नेता सचिन पायलट, जयंत का दौरा भी तय

खतौली आ रहे गुर्जर नेता सचिन पायलट, जयंत का दौरा भी तय
X

मुजफ्फरनगर। खतौली में रालोद ने ज्यादा फोकस गुर्जर समाज की वोटों को साधने के लिए किया है। इसके लिए 2022 का चुनाव देखकर ही पार्टी तैयारी कर रही है। गुर्जर प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को पिछले चुनाव में करीब 32 हजार वोट हासिल किये थे, विक्रम सैनी 16 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीते थे। यही आंकड़ा रालोद को गुर्जरों को साधने के लिए विवश कर रहा है। अब गुर्जर प्रत्याशी लाने और नाराज गुर्जरों को साधने के लिए जयंत चौधरी ने बड़ा दांव खेला है। वो मदन भैया के समर्थन में अपने दोस्त सचिन पायलट को यहां ला रहे हैं। सचिन के आने से दो मामले बन सकते हैं, गुर्जरों की नाराजगी वो दूर करने के साथ ही गठबंधन के पक्ष में कांग्रेसियों को भी लाकर खड़ा करने वाले साबित हो सकते हैं। सचिन पायलट की सभा 27 नवंबर को होने की संभावना पार्टी ने जताई है।


इसके साथ ही जयंत चौधरी भी इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झौंकने के लिए कमर कस चुके हैं। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का 18 नवंबर को खतौली-विधानसभा का दौरा कार्यक्रम तय कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार वह इस दिन 11 गांवों में नुक्कड़ सभा करेंगे। इनमें अखलाकपुरा, वाजिदपुर कवाली, पिमौडा, राटौर, जंधेड़ी, चितौड़ा, नंगला मुबारिक, नंगला कबीर, मंदौड़, बेहड़ा अस्सा, सिखेड़ा में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सभाओं में शामिल रहेंगे।


Next Story