कभी किसी को डराया नहीं, जो कह रहे डरते नहीं, वो सबसे बड़े डरपोक
हरेन्द्र मलिक ने कहा-बिजली-जीएसटी चोर और भू-माफिया उद्योगपतियों का सिंडीकेट अब जिले में नहीं चलने दिया जायेगा
ईमानदार उद्योग पतियों और व्यापारियों को अवसर मिले, इसके लिए ही हम संसद में आवाज को बुलंद करेंगे
मुजफ्फरनगर। सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने एक बार फिर से जिले के कुछ उद्योगपतियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि बिजली और जीएसटी की चोरी करने वाले, भू-माफिया छवि वाले उद्योग पतियों का सिंडीकेट वो जिले में अब नहीं चलने देंगे। हमारा पहला उद्देश्य जिले में ईमानदार और समान नीति के साथ उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देना है। इसके लिए हम उद्योगपतियों के सिंडीकेट के खिलाफ संसद में आवाज को बुलंद करने के साथ ही अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तियों की जांच कराने का काम भी करेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने कभी किसी को डराया नहीं, धमकाया नहीं, लेकिन मेरा तजुर्बा है कि जो कहता है कि वो किसी से नहीं डरता, वो ही सबसे ज्यादा डरपोक होता है। हम जिले में ईमानदार उद्यमियों और व्यापारियों को आगे लाने का काम करेंगे।
सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने चुनाव प्रचार के दौरान जिले के कुछ उद्योगपतियों के खिलाफ बयानबाजी की थी, उसके बाद जिले के आईआईए के पदाधिकारियों, फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स की टीम और कुछ उद्योगपतियों ने डीएम से मिलकर हरेन्द्र मलिक के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की थी। ये बात आई गई हो गई और परिणाम आने के बाद भी उद्योगपतियों की ओर से बयानबाजी की गई कि वो हरेन्द्र के सांसद बनने के बाद भी उनसे नहीं डरेंगे और अपनी बात पर अडिग हैं। ऐसे में सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि वो कोई माफिया और मवाली नहीं हैं, जो किसी को उनसे डरना पड़ेगा। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी किसी को डराया ही नहीं है, लेकिन जीवन ने यह भी तजुर्बा दिया है कि जो कोई नहीं डरने की बात कहता है, वो सबसे ज्यादा डरपोक होता है। उन्होंने कहा कि जनता की ओर से उनको यह शिकायत भी मिल रही है कि बहुत से लोगों ने आय से अधिक सम्पत्ति जुटा रखी है। इसमें उद्योगपति प्रमुख तौर पर शामिल हैं। जनता की आवाज पर वो ऐसे लोगों की सम्पत्ति की जांच कराने के लिए आवाज उठायेंगे। इसके लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ी वो लड़ेंगे। हम जिले में उद्योग और व्यापार की तरक्की ईमानदारी और समान व्यवस्था के बीच चाहते हैं। यह तरक्की होगी तो रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और किसान व कमेरों की आय बढ़ेगी। सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि अब जिले में बिजली चोरी, जीएसटी चोरी करने वाले और भू माफिया उद्योगपतियों का सिंडीकेट नहीं चलने दिया जायेगा। ऐसे लोगों का पक्का इलाज किया जायेगा। जबकि ईमानदारी से उद्योग और व्यापार करने वाले लोगों के लिए हम साथ खड़े हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने की आवाज हम संसद में भी उठायेंगे। इसी सिंडीकेट के कारण जिले में ईमानदार उद्यमियों और व्यापारियों को अपना काम धंधा बंद करना पड़ रहा है।