आईएएस अमृत पाल कौर ने संभाला ईओ का कार्यभार
नगरपालिका परिषद् की राजनीति में आया नया मोड़, पालिका में नये अफसर को लेकर चर्चा
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में चल रही खींचतान में आज नई हलचल नजर आयी। उद्यान विभाग की दीवार गिराने के मामले में निलम्बित किये गये ईओ विनय त्रिपाठी के जाने के बाद डीएम के निर्देश पर ट्रेनी आईएएस अमृतपाल कौर ने ईओ का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले पालिकाध्यक्ष ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रभारी ईओ बनाया था, लेकिन डीएम ने ट्रेनी आईएएस को चार्ज देने के आॅर्डर जारी करते हुए उनका आदेश सुपरसीड कर दिया था।
बता दें कि नगरपालिका परिषद् में लगातर खींचतान सामने आती रही है। सात अक्टूबर की बोर्ड बैठक के बाद ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी द्वारा उद्यान विभाग की दीवार को अवैध अतिक्रमण के नाम पर तोड़ने के मामले में डीएम सेल्वा कुमारी जे. की संस्तुति पर शासन ने ईओ को निलम्बित कर निदेशालय नगरीय निकाय लखनऊ से अटैच कर दिया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने बुधवार को पालिका के ईओ का अतिरिक्त कार्यभार नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को सौंप दिया था, लेकिन इसको बदलते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने पालिका के ईओ का पदभार ट्रेनी आईएएस अमृत पाल कौर को सौंपने का आदेश जारी कर दिया। गुरूवार को सवेरे करीब सवा 11 बजे आईएएस अमृतपाल कौर ने पालिका मुख्यालय पहुंचकर ईओ के पद पर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों की परिचय बैठक भी ली। ट्रेनी आईएएस के ईओ का पदभार संभालने के बाद पालिका में नई हलचल नजर आयी है। पालिका के कर्मचारियों में भी अब चर्चा है।
अमृतपाल कौर मूल रूप से पंजाब के जिले गुरदासपुर के गांव नानोवाल खुर्द की निवासी हैं। वह पेशे से एक इंजीनियर हैं और साल 2019 बैच की आईएएस अफसर हैं। मई 2020 में शासन ने उनको ट्रेनी आईएएस के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाकर मुजफ्फरनगर भेजा था। यहां पर वह जानसठ में उपजिलाधिकारी के रूप में कार्य कर रही थी। पिछले दिनों ही जिलाधिकारी ने उनको मुख्यालय पर तैनात किया है। अब उनको पालिका में ईओ के रूप में कार्य करने का अवसर दिया गया है। यूपीएससी परीक्षा 2018 में अमृतपाल कौर ने देश में 44वीं रैंक हासिल की थी, जबकि पंजाब में उनका दूसरा स्थान था।