दाल मंडी में पटाखों का अवैध कारोबार पकड़ा
भगत सिंह रोड पर सिटी मजिस्ट्रेट ने फोर्स के साथ कई मार्किट में मारा छापा, मचा हड़कम्प, किरयाना की दुकान से जब्त की आतिशबाजी, बिना लाइसेंस के हो रही थी बिक्री, व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश, लाइसेंस धारकों को नियमों के अनुसार व्यवस्था पटाखों की बिक्री की हिदायत
मुजफ्फरनगर। दीपावली के अवसर पर पटाखों से प्रदेश के कई जिलों में अवैध भण्डारण के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए जनपद में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट पर नजर आ रहा है। शहर से लेकर गांव देहात तक पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार पटाखा कारोबारियों के गोदामों, दुकानों और गली मौहल्लों में भी निगरानी के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। आज सिटी मजिस्ट्रेट ने भारी पुलिस बल के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में कई मार्किट में छापा मारा और यहां पर किरयाना की दुकानों पर अवैध रूप से पटाखा कारोबार होता पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर किरयाना की दुकान से अवैध बिक्री के लिए लाई की आतिशबाजी को पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही लाइसेंसधारक पटाखा कारोबारियों की दुकानों को भी चेक किया गया।
बता दें कि यूपी में कई जिलों में अवैध पटाखा कारोबार के कारण बड़े हादसे हो चुके हैं। ऐसे में जनपद में पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। गुरूवार को सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर पहुंचे और पान मण्डी व दाल मण्डी में पटाखों का अवैध कारोबार कर रहे व्यापारियों की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी और शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेेक्टर अनिल कपरवान भी मौजूद रहे। भारी फोर्स के साथ अफसरों का छापा लगने के कारण पान मण्डी और दाल मण्डी में हड़कम्प मच गया। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर भी बन्द कर लिये थे। यहां पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने पटाखा कारोबार कर रहे दुकानदारों के पास जाकर उनके लाइसेंस चेक किये। इसके साथ ही स्टाक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर को भी चेक किया। यहां पर अफसरों ने अग्निशमन के उपकरणों और उनकी वैधता की भी जांच पड़ताल की।
लाइसेंसधारक पटाखा कारोबारियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने हिदायत देते हुए कहा कि नियमों का पालन करते हुए ही आतिशबाजी की बिक्री की जाये। भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखों का भण्डारण नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंनं मण्डियों का निरीक्षण किया तो किरयाना का कारोबार करने वाले दुकानदारों के यहां पर भी आतिशबाजी रखी हुई मिली। इस पर उन्होंने इन दुकानों पर सघन जांच की। यहां कई ऐसे किरयाना दुकानदार पकड़े गये, जो बिना लाइसेंस के ही किरयाना के सामान के साथ ही आतिशबाजी की अवैध रूप से बिक्री और भण्डारण कर रहे थे। सिटी मजिस्टेªट अभिषेक सिंह ने इन दुकानों से आतिशबाजी को जब्त कराया। इससे मण्डियों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। कुछ व्यापारियों ने पटाखा जब्त करने की कार्यवाही का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस फोर्स की सख्ती के कारण वह ज्यादा साहस नहीं जुटा पाये।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि दीपावली का पर्व नजदीक आ रहा है, ऐसे में पटाखों का अवैध कारोबार और भण्डारण रोकने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि शिकायत मिल रही थी कि शहर में किरयाना की दुकानों पर भी बिना लाइसेंस और अनुमति के पटाखों का कारोबार किया जा रहा है। कई स्थानों पर अवैध भण्डारण की भी शिकायत थी। इसी को लेकर आज शहर कोतवाली क्षेत्र में पान मण्डी और दाल मण्डी के साथ ही भगत सिंह रोड पर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि आज दो प्रकार से चेकिंग की गयी, पहला लाइसेंस धारक व्यापारियों का स्टाक और अन्य व्यवस्था को परखा गया, उनको नियमानुसार कारोबार करने की हिदायत दी गयी। वहीं मण्डी में कुछ ऐसे किरयाना व्यापारी पकड़े गये हैं, जो पटाखों का भी अवैध कारोबार कर रहे हैं, इनके पास लाइसेंस नहीं है। इनके यहां से आतिशबाजी को जब्त कराया गया है। इसके साथ ही ऐसे व्यापारियों के खिलाफ एसएचओ कोतवाली को एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को भीड़भाड़ वाले इलाके में लगातार भ्रमण करते हुए सतर्क दृष्टि बरतने को कहा गया है ताकि किसी प्रकार से अवैध भण्डारण न हो पाये।