undefined

मुजफ्फरनगर में डिवाईडर पर रखे एक दर्जन गमले तोड़े

प्रकाश चैक से महावीर चैक जाने वाले मार्ग पर पालिका कर्मियों को बिखरा मिला मलबा

मुजफ्फरनगर में डिवाईडर पर रखे एक दर्जन गमले तोड़े
X

मुजफ्फरनगर। आज शहर के सौन्दर्यकरण को किसी शरारती तत्व की हरकत ने ग्रहण सा लगा दिया। शहर में सड़कों को सुन्दर रूप प्रदान करने के लिए नगरपालिका परिषद् द्वारा कई स्थानों पर सड़क के बीच डिवाईडर बनाकर वहां पर बड़े बड़े गमले लगाकर हरा-भरा रूप प्रदान किया गया है। इनमें प्रकाश चौक से महावीर चौक जाने वाला मार्ग भी शामिल है। आज सवेरे यहां पर डिवाईडर पर रखे गये करीब एक दर्जन बड़े गमले मलबे के रूप में सड़क पर बिखरे हुए नजर आये।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा प्रकाश चौक से महावीर चौक तक मार्ग का डिवाईडर बनाकर वहां पर्यावरणीय संदेश देने के लिए बड़े बड़े गमले रखे गये थे। इसके साथ ही शहर के दूसरे मार्गों पर भी इसी प्रकार से पौधारोपण करते हुए हरा-भरा सुन्दर रूप शहर की सड़कों को देने का काम किया गया है। रविवार को सवेरे जब नगरपालिका के कर्मचारी प्रकाश चौक पर सफाई करने के लिए पहुंचे तो उनको वहां डिवाईडर पर रखे गये गमले मलबे में तब्दील नजर आये। यहां पर इन गमलों की देखरेख के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा कमला नेहरू वाटिका से कर्मचारियों की ड्यूटी पानी देने और सफाई आदि के लिए लगायी गयी है।

पालिका कर्मचारियों ने इसकी वीडियो भी बनाई। प्रकाश चौक से महावीर चौक के बीच चार-पांच स्थान पर इन गमलों को डिवाईडर से सड़क पर गिराकर तोड़ा गया है। पालिकाकर्मियों ने पहले सोचा कि शायद रात्रि में किसी वाहन की टक्कर के कारण ये गमले गिरे है, लेकिन जब उन्होंने पूरे मार्ग पर ही जगह जगह बीच में से कुछ गमले गिरे हुए देखे तो इसमें उनको संदेह पैदा हुआ। पालिका कर्मचारियों का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व की ही हरकत है, क्योंकि किसी वाहन की टक्कर से यदि गमले गिरते तो बीच बीच में से कहीं कहीं पर ना ऐसा होता, एक साथ सारे गमले गिरते और डिवाईडर को भी क्षति पहुंचती। पालिका के वार्ड 13 के सभासद अरविन्द धनगर की ओर से मौके पर जाते समय भी वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन गमलों को जगह जगह डिवाईडर से जानबूझकर गिराकर तोड़ा गया है। इसके लिए उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी से भी शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि प्रकाश चौक से महावीर चौक तक दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाकर इसकी जांच कराने के साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि पालिका की सम्पत्तियों को नुकसान से बचाया जा सके। बता दें कि जिला परिषद मार्केट के सामने डिवाईडर पर रखे गये गमलों को भी कुछ दिन पूर्व इसी प्रकार से गिराकर तोड़ा गया था। सभासद ने कहा कि इसमें किसी की साजिश है, जो यह कार्य लगातार किया जा रहा है।

Next Story