undefined

पंचायत चुनाव-मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग ने छोड़ा आनलाइन मुखबिर!

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर जनपद में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने गोपनीय टीमों को सक्रिय कर दिया है। बार्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुखबिर भी गांव गांव काॅकटेल की खबर लेने में जुटे गये हैं।

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों और जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण की तस्वीर साफ हो रही है। ऐसे में गांवों में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों की तैयारियां भी जोर पकड़ेंगे और गांव दर गांव शराब-कबाब का दौर शुरू हो जायेगा। ऐसे मेें जनपद में सकुशल पंचायत चुनाव कराने के जिला प्रशासन के प्रयासों को सफल बनाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने भी फुल प्रुफ प्लान तैयार किया है। इस बार उन्होंने जनपद में आॅनलाइन मुखबिर छोड़ दिया है। इस मुखबिर के सहारे उन्होंने पंचायत चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न कराने का दावा किया है। इसके लिए विभागीय स्तर पर गोपनीय टीमों को भी सतर्क कर दिया गया है और जिले के बार्डर पर विशेष निगरानी की जा रही है।

बता दें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब के दौर को रोकने के लिए जिला स्तर पर पुलिस और प्रशासन सतर्क है, लेकिन आबकारी विभाग ने इसके लिए एक ऐसा प्लान बनाया, जिससे दो आंखों के सहारे 12 हाथ का काम लिया जायेगा और शराब माफियाओं के तंत्र को भेदकर शराब के दौर को रोका जा सकेगा। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि विभागीय स्तर पर जनपद में पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। गांव गांव लोगों को जागरुक करते हुए विभागीय गोपनीय टीमों के साथ ही मुखबिर तंत्र को मजबूत कर दिया गया है।

इसके साथ ही इस बार आबकारी विभाग ने एक आनलाइन मुखबिर का भी प्रबंध किया है, इस मुखबिर के सहारे विभाग पंचायत चुनाव में शराब के दौर को रोकने में सफल होने की तैयारी कर चुका है। आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि पंचायत चुनाव सन्निकट आ चुके हैं। आरक्षण फाइनल होने के साथ ही गांव देहात में चुनावी दौर जोर पकड़ जायेगा और ऐसे में अवैध शराब का कारोबार रोकने के लिए विभाग ने जनपद में अपनी गोपनीय टीमों को काम पर लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपना सीयूजी नम्बर 9454465660 आम लोगों के लिए जारी करते हुए अपील की है कि गांवों में यदि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा शराब बंटवाई जाती है, मंगवाई जाती है या शराब का अवैध कारोबार किसी व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। उसकी पहचान को गोपनीय रखते हुए विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगों से केवल इस नम्बर पर व्हाटसएप के जरिये सूचना देेने की अपील करते हुए कहा कि सूचना पहुंचाना का यह सशक्त माध्यम है। आबकारी अधिकारी ने सूचना के लिए इस नम्बर पर फोन नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि कई बार नेटवर्क नहीं होने के कारण फोन कनेक्ट नहीं होता और कई बार आवाज भी साफ सुनाई नहीं दे पाती है। इसलिए फोन करने के बजाये व्हाटसएप पर ही सूचना दी जाये। उन्होंने कहा कि बार्डर और इससे सटे इलाकों में विभाग की टीमें सक्रिय हैं, यहां पर विशेष निगरानी की जा रही है। कोई भी तस्कर विभाग से बचेगा नहीं। उन्होंने कहा कि हम इस अभियान में जनसहयोग से ही सफल हो पायेंगे।

इसके अलावा आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि आज जनपद में दो शराब की दुकानों को ई लाटरी के माध्यम से ठेका छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि एनआईसी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की मौजूदगी मेें गांव मखियाली में देशी बीयर की दुकान और गांव कैलावडा में अंगे्रजी मदिरा की दुकान की ई लाटरी हुई। आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि जनपद में अवशेष रह गयी शराब की दुकानों की ई लाटरी के लिए 10 मार्च 2021 को शासन द्वारा मीटिंग आहुत की गयी है। इसमें ही अवशेष दुकानों की लाटरी के लिए दिशा निर्देश तय किये जायेंगे।

Next Story