undefined

दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन मुजफ्फरनगर यूनिट द्वारा संचलित शिविर मे चिकित्सक टीम ने आर्थिक मदद देकर बचाई कांवडिए की बच्ची की जान

दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन मुजफ्फरनगर यूनिट द्वारा संचलित शिविर मे चिकित्सक टीम ने आर्थिक मदद देकर बचाई कांवडिए की बच्ची की जान
X

मुजफ्फरनगर। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन मुजफ्फरनगर यूनिट एवम राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन मुजफ्फरनगर द्वारा स्वरूप प्लाजा में निशुल्क दवा वितरण एवं कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है। जिसमे राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन मुजफ्फरनगर यूनिट मुजफ्फरनगर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे भोलो की सेवा करने मे कोई कसर नही छोड रहे है। शिविर मे भोले की सेवा के लिए खाने से लेकर उचित चिकित्सा का प्रबंध शिविर मे किया गया है। जिसमे शिविर के शुभारंभ के साथ ही इस पवित्र श्रावण मास मे हरिद्वार से जल लेकर आने वाले शिवभक्तो की भरपूर सेवा की जा रही है।


इसी क्रम मे गत दिवस रा़त्री के समय लगभग 9 बजे गाजियाबाद के रहने वाला गौरव भोला नामक कावड़िया अपनी धर्म पत्नी , भाई ,एवम 6 माह की पुत्री जो गंभीर रूप से जलने के कारण दर्द से तडप रही थी, लेकर शिविर में आया । जिसको देखकर चिकित्सा टीम मे कार्यरत सेवादारो का मन व्याकुल हो गया। जिसको शिविर में उपस्थित अमरीश शर्मा , मनोज शर्मा , सचिन तिवारी , मयंक वशिष्ठ, के द्वारा प्राथमिक निरीक्षण एवम उपचार दिया गया । बच्ची की नाजुक स्थिति व माता पिता की व्याकुल स्थिति को देखकर चिकित्सा टीम मे कार्यरत सेवादारो का मन व्याकुल हो गया। जिसके बाद उन्होने रात्री 12.30 बजे प्रदीप सिंघल के माध्यम से श्री साई अस्पताल के डाक्टर गिरीश कुमार से संपर्क किया गया। जिसके बाद सोहन , रवि के द्वारा उन्हे बाइक पर बैठा कर के श्री साई अस्पताल ले जाया गया जहां उनके द्वारा रात्रि में ही बच्ची का निरीक्षण किया गया। डाक्टर गिरीश कुमार ने निरिक्षण के दौरान पाया कि बच्ची को जलने के कारण एवम साफ सफाई ना होने के कारण सेप्टिक हो गया था अतः समस्त दवाई दी गई एवम वैभव शर्मा के द्वारा नए वस्त्रों की व्यवस्था की गई।





दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन के द्वारा आर्थिक मदद करते हुए रा़त्री 1.30 बजे अमरीश शर्मा, मनोज शर्मा, सचिन तिवारी , आशुतोष बालियान के द्वारा विलंब न करते हुए उन्हें स्टेशन ले जा कर रेलवे टीटी से प्रार्थना कर गाजियाबाद के लिए ट्रेन मे बच्ची की हालत को देखते हुए एसी कोच में बैठाया गया व अगले दिन बच्ची की हालत जानने के लिए परिवार से संपर्क किया गया। भगवान भोले नाथ के आशीर्वाद से वह बच्ची पूर्णत सुरुक्षित है। शिविर मे बच्ची की मदद करने वाले पुरी चिकित्सा टीम ने बच्ची के पुर्ण रूप से सुरक्षित होने पर बाबा भोले का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियां ही हमे और अच्छा करने की प्रेरणा देती है।


Next Story