सब्जी पकाने के विवाद में मासूम की कर दी हत्या
शामली में मुजफ्फरनगर की बेटी ने की अपने एक साल के बेटे की हत्या, सनसनीखेज आरोपों के बीच पुलिस ने मां को हिरासत में लिया
मुजफ्फरनगर/शामली। पडौसी जनपद शामली में आज सवेरे एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपनी ससुराल में रह रही एक महिला ने पति के साथ सब्जी पकाने के लिए हुए विवाद के बाद आवेश में आकर अपने एक साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी है। पति के आरोप के बाद पुलिस ने महिला को पुत्र की हत्या के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं मासूम बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पति का कहना है कि रात्रि में उसकी पत्नी ने अपने हाथों से उसके मासूम बेटे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊन थानाक्षेत्र के गागोर गांव निवासी पंकज पुत्र वीरेंद्र की कुछ साल पहले मुजफ्फरनगर के ब्लॉक बघरा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव अमीननगर निवासी गायत्री पुत्री रामकिशन गांव के साथ शादी हुई थी। पुलिस ने ब ताया कि पंकज व गायत्री का एक साल का पुत्र था। 14 अप्रैल की शाम को पंकज सब्जी लेकर बाजार से घर आया और उसने पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा, तो खाना बनाने को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी होने के साथ ही झगड़ा बढ़ गया। इसके बाद गायत्री ने अपने एक वर्ष के पुत्र अर्श की गुस्से में गला दबाकर हत्या कर डाली। पुत्र की हत्या का पता रात्रि में ही जब पंकज को लगा तो उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी सचिन त्यागी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा व सीओ अमरदीप मौर्य ने भी मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। मासूम बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोप में महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी का कहना है कि अभी उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पति ने पुलिस को तहरीर भी दी है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरनगर के गांव अमीननगर से महिला के परिजन भी उसकी ससुराल पहुंच गये थे। उनका कहना था कि उनकी बेटी अपने पुत्र की हत्या कभी नहीं कर सकती है। इस मामले में उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।