भाकियू अध्यक्ष के साथ सरकार पर गरजे जयंत
भोकरहेडी जनसभा में भाजपा पर लगाया किसान विरोधी होने का आरोप, पूर्व पीएम चरण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने आज एक बार फिर से अपने दादा एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ. चरण सिंह के नाम पर बुजुर्ग और युवा सभी के दिलों को छूने का काम किया। उन्होंने भोकरहेडी में आयोजित जनसभा में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत की मौजूदगी में ही यूपी और केन्द्र की सरकारों पर जमकर निशाना साधते हुए भाजपा की तमाम नीतियों को किसान ओर जनविरोधी बताते हुए युवाओं को जगाने का काम किया। उन्होंने युवाओं से खेत से निकलकर खेल के मैदान पर चमकने का आह्नान किया। सांसद जयंत चौधरी ने भोकरहेडी में पूर्व पीएम चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया तो वहीं उन्होंने गांव सावटू में खेल स्टेडियम की नींव रखी। इसके लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से दो करोड़ रुपये की राशि दी है। इस स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के युवाओं को लाभ मिलेगा, जिनमें केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का गांव भी शामिल है। रालोद प्रमुख सांसद जयंत चौधरी शनिवार को दिल्ली से मुजफ्फरनगर पहुंचे। जनपद की सीमा में जगह जगह रालोद कार्यकर्ताओं और किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के नेतृत्व में एक लंबे काफिले के साथ जयंत चौधरी का रालोद नेताओं ने गुप्ता रिसोर्ट पर फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया और उनको बड़े जुलूस के साथ भोकरहेडी ले जाया गया।