undefined

जयंत जनता से बोले-मुझे आज आपसे अपना हक चाहिए

रालोद प्रमुख ने जनता को याद दिलाया चरण सिंह और अजित सिंह के साथ उनका रिश्ता, भावनात्मक रूप से सियासत कर झकझोर गये जयंत

जयंत जनता से बोले-मुझे आज आपसे अपना हक चाहिए
X

मुजफ्फरनगर। रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि पहले चौधरी चरण सिंह और फिर चौधरी अजित सिंह को मुजफ्फरनगर ने ताकत देने का काम किया है। मेरा भी जिले पर हक है। आपका मेरे ऊपर पूरा हक है, तो मुझे भी आज आपसे अपना हक चाहिए।


उन्होंने यहां तीन गांवों में आयोजित हुई जनसभाओं के दौरान जनता को राजनीति नहीं भावना से भलोने का काम किया। उन्होंने जनता से खुद का और चरण सिंह परिवार का वो रिश्ता भी याद दिलाया, जिस रिश्ते के कारण उनके दादा और पिता को यहां की जनता ने पलकों पर बैठाने का काम किया है। उन्होंने इसी भावनात्मक रिश्ते की नींव को ताजगी देनेन के लिए जनता को झकझोरते हुए कहा कि खतौली के उपचुनाव में प्रत्याशी का मसला नहीं है। सपा-रालोद के कार्यकर्ता ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि उनको जिम्मेदारी निभानी है, हर बूथ, हर गांव में अपना चुनाव मानकर लड़ना। कोई भी पीछे मत रहना।


जयंत ने कहा कि राजनीतिक छात्र के नाते बताना चाहते हैं कि देश में राजनीति भावनात्मक मुद्दों पर होती है। मतदाता की अपनी परेशानी होती है। मतदाता मतदान के माध्यम से अपनी परेशानियां हल करना चाहते हैं, लेकिन मतदान का दिन आते-आते भटकाव हो जाता है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने उनके दादा चरण सिंह और पिता अजित सिंह को ताकत देने का काम किया। उनको शिखर पर पहुंचाने का काम इसी धरती के लोगों ने किया है, आज जनता का हक उन पर है, लेकिन उनका भी कुछ हक आप पर है। आज वही हक मांगना आया हूं।


Next Story