undefined

मुजफ्फरनगर में 4 साल बाद "बच्चा जेल" शुरू, नोएडा से आए 38 किशोर

मुजफ्फरनगर में साल 2017 में निर्माण कार्यों के चलते राजकीय संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारियों को नोएडा भेज दिया गया था।

मुजफ्फरनगर में 4 साल बाद बच्चा जेल शुरू, नोएडा से आए 38 किशोर
X

मुजफ्फरनगर। करीब 4 साल बाद मुजफ्फरनगर के राजकीय संप्रेक्षण गृह को प्रारंभ कर दिया गया है निर्माण कार्य के चलते 2017 में इस बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारी को नोएडा स्थानांतरित कर दिया गया था निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां से भेजे गए बाल अपचारी वापस लाए जाने लगे हैं। सोमवार को देर शाम नोएडा से लाए गए बाल अपचारी आर्य पुरी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह पहुंचाए गए। यहां पर डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार ने भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार अम्बष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेशों के उपरांत राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर मुजफ्फरनगर का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। जनवरी 2017 में राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर मुजफ्फरनगर में आवासित किशोरों (बाल अपचारी) को नोएडा संप्रेक्षण गृह किशोर स्थानांतरित किया गया था। मुजफ्फरनगर में भवन निर्माण पूर्ण होने के उपरांत आज जनपद मुजफ्फरनगर के 38 किशोरों को नोएडा से मुज़फ्फरनगर स्थानांतरित किया गया है। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Next Story