ग्राहकों से धोखाधड़ी करने वाले KIA शोरूम मैनेजर को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 55 लाख रूपये (20 लाख रूपये नगद व 35 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज) तथा 03 कार बरामद

मुज़फ्फरनगर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा ग्राहकों से कार बुकिंग करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के अभियोग में वांछित मुख्य अभियुक्त तथा KIA शोरूम मैनेजर को मुखबिर की सूचना पर दौलतपुर-मनव्वरपुर के रजवाहे का पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 55 लाख रूपये (20 लाख रूपये नगद व 35 लाख रूपये बैंक खातों में फ्रीज) तथा 03 कार बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थानाक्षेत्र मंसूरपुर के अन्तर्गत बेगराजुपर में स्थित KIA कार शोरूम के मैनेजर जुहैब हसन खान द्वारा अपने पिता इफ्तिखार हसन खान व कार शोरूम में काम करने वाले कुछ कर्मचारीगण के साथ मिलकर ग्राहकों से धोखाधड़ी करने की घटना कारित की गयी थी। जिसमें अभियुक्त द्वारा ग्राहकों से नई कार की बुकिंग करने तथा पुरानी कार एक्सचेंज करने के नाम पर फर्जी रशीद देकर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लेने का कार्य किया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध ग्राहकों से प्राप्त तहरीर के आधार पर विभिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये थे। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना में शामिल शोरूम कर्मचारीगण तथा मुख्य अभियुक्त जुहैब हसन खान के पित इफ्तिखार हसन खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आज दिनांक 20.03.2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त तथा KIA शोरूम मैनेजर जुहैब हसन खान को मुखबिर की सूचना पर दौलतपुर-मनव्वरपुर के रजवाहे का पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशांदेही से 55 लाख रूपये नगद तथा 03 कार बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह KIA कार शोरूम में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मैंने अपने पिता व शोरूम में कार्य करने वाले कर्मचारीयों के साथ मिलकर पैसे कमाने की योजना बनाई। हमने ग्राहकों से सस्ती गाड़ी देने का लालच देकर बुकिंग के नाम पर उनसे धनराशि जमा करायी गयी तथा धनराशि की फर्जी रशीद ग्राहकों को दी गयी। इसके साथ ही ग्राहकों से गाड़ी एक्सचेंज करने के नाम पर उनकी गाड़ी को बेच देता था तथा प्राप्त धनराशि को अपने पास रख लेता था। जिन ग्राहकों के पास गाड़ी बुकिंग के लिये नगद धनराशि नही होती थी उनसे अपने व अपनी पत्नी के बैंक खातों में बुकिंग धनराशि ट्रान्सफर करवा लेता था। इस प्रकार से हमारे द्वारा बहुत से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है।