undefined

किन्नर प्रीति ने एसएसपी से लगाई कार्यवाही की गुहार

किन्नर प्रीति ने एसएसपी से लगाई कार्यवाही की गुहार
X

मुजफ्फरनगर। जमुना विहार निवासी किन्नर प्रीति ने एसएसपी आफिस पहुंचकर पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किन्नर प्रीति ने अवगत कराया कि वह अम्बर 24 नवम्बर को अपनी गाडी से अम्बरपुर से नावला की ओर जा रही थी, कि रास्त में उसे किन्नर मुस्कान ने रोक लिया और उसके व साथियों के साथ मारपीट की। यही नहीं दबंग किन्नर मुस्कान उन्हें बंधक बनाकर गाडी में डालकर अपने साथ गांव नावला में ले आई और यहां पर उसके साथ व उसके ड्राईवर व ढोलकिया के साथ मारपीट की और वीडियो भी बनाया। शाम के समय सूचना पर मंसूरपुर पुलिस ने उन्हें बंधन मुक्त कराया। पीडित किन्नर ने आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है।

Next Story