रथ पर सवार होकर भक्तों का कल्याण करने निकले काशी के कोतवाल
बालाजी धाम से शुरू होकर कल्लरपुर कछौली पहुंची बाबा भैरव की यात्रा, कई स्थानों पर फूलों की वर्षा से हुआ बाबा का स्वागत

शहर के गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सि(पीठ मंदिर में सोमवार को तीन दिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ हो गया। आज श्री महाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा बडे धूमधाम के साथ निकाली गई। इसमें रथ पर सवार होकर भक्तों का कल्याण करने के लिए काशी के कोतवाल निकले तो बाबा भैरव के जयकारों से आकाश भी गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा श्रीबाला जी धाम नई मंडी से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित सि( पीठ मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यहां पर पांच दिसम्बर को बडे हर्षोल्लास के साथ भैरवाष्टमी महोत्सव बनाया जाएगा। इसका समापन छह दिसम्बर को बाबा के भण्डारे के साथ होगा। इसमें सैंकड़ों भक्तों जुटेंगे।
श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सि(पीठ मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह भगत जी के नेतृत्व में सोमवार को शहर के बालाजी धाम मंदिर परिसर से श्रीमहाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में 11 बैंड, 11 झांकी, चार डीजे, कीर्तन मंडल और भैरव बाबा का मुख्य रथ शामिल रहेगा। बाबा की शोभायात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गों से होते हुए बिन्दल मार्किट, पीठ बाजार, गौशाला रोड से भोपा पुल, बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, शिव चौक, रूडकी रोड से होते हुए शाहबुद्दीनपुरा गांव से मिमलाना गांव से होते हुए कल्लरपुर कछौली सि(पीठ मंदिर में पहुंची। इस शोभायात्रा में भक्तों के द्वारा शहर से लेकर गांव तक अनेक स्थानों पर बाबा के रथ पर पुष्पवर्षा करते हुए बाबा भैरव के दर्शन करते हुए उनकी पूजा अर्चना की गई। पांच दिसम्बर को मंदिर में झंडा पूजन, वेदी पूजन, श्रीगणेश पूजन, शनिदेव पूजन, मॉ वैष्णोंदेवी पूजन होगा। इसके बाद श्री काल भैरव बाबा की पूजा होगी। रात्रि में आठ बजे विशाल जागरण होगा। रात्रि 12 बजे बाबा का रूद्राभिषेक होगा। इसके बाद महाआरती होगी। शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से महंत ठाकुर नकली सिंह भगत जी, व्यापारी नेता संजय मित्तल, भाजपा नेता राहुल गोयल, जगदीश पांचाल, मुकेश धीमान, रामकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर, मुकेश धीमान, कमल राणा, जयवीर सिंह, डब्बू चौधरी, धर्मवीर, सोनू कुमार, संजू, नीरज कुमार, सुमित कुमार, अंकित कुमार, रजत कुमार, कुलदीप कुमार, पवन सैनी, राजकुमार, सुनिल कुमार, अभय कुमार, अमन कुमार, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।