undefined

करवा चौथ की मेहंदी में 'लव जिहाद' ढूंढने निकली क्रांति सेना

करवा चौथ की मेहंदी में लव जिहाद ढूंढने निकली क्रांति सेना
X

मुजफ्फरनगर। हरियाणा के बल्लभगढ़ की घटना के बाद से अचानक लव जिहाद के मामलों को लेकर उठ रही आवाज के बीच ही क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने अनोखा अभियान चलाया। वह पुलिस को साथ लेकर शहर में निकले और करवा चौथ की मेहंदी में लव जिहाद की संभावना को तलाशते रहे। इस दौरान उनको कहीं भी कोई आपत्तिजनक स्थिति नहीं मिली, लेकिन क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस के सामने ही दुकानदारों को यह स्पष्ट चेतावनी दी कि वह मेहंदी लगाने के लिए महिला स्टाफ या हिन्दू लड़को को ही रखेंगे।



प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रांति सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने लव जिहाद के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सोमवार की रात और मंगलवार के पूरा दिन मेहंदी लगाने वाली दुकानों की निगरानी की। इस हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस भी मौजूद रही। क्रांति सेना के नगराध्यक्ष लोकेश सैनी का आरोप है कि करवा चैथ के अवसर पर दुकानदारों द्वारा हिंदू युवतियों एवं महिलाओं के मेहंदी लगाने के लिए कम कीमत पर मुस्लिम लड़कों को नियुक्त किया जाता है। इसी के मद्देनजर क्रांति सेना ने 2 दिन पूर्व मेहंदी लगाने वाले दुकानदारों को मेहंदी लगाने के लिए सिर्फ महिला स्टाफ नियुक्त करने की कड़ी हिदायत दी थी। इसी पर नजर रखने के लिए क्रांति सेना नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में एक दर्जन पदाधिकारियों का एक उड़नदस्ता कल रात और आज दिन भर बाजारों में घूम घूम कर इसी बात की निगरानी करता रहा कि कहीं किसी दुकानदार ने मेहंदी लगाने के लिए मुस्लिम युवकों का प्रयोग तो नहीं किया है। लोकेश सैनी का आरोप है कि यह भी लव जिहाद की एक कड़ी का हिस्सा है। नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए क्रांति सेना द्वारा ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु इसी प्रकार इसी प्रकार के दस्ते तैयार किए जाएंगे जो हिंदू त्योहारों पर असामाजिक तत्वों की निगरानी करेंगे। क्रांति सेना के इस अभियान में अनोखी बात यह भी रही कि क्रांति सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस के साथ दुकानों पर जाकर वहां मेहंदी लगा रहे युवकों और दुकानदारों को चेतावनी देते रहे।

इस दौरान लोकेश सैनी के साथ नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पूरी .नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप , बाबूराम कश्यप , उज्जवल पंडित, राजन वर्मा , नगर सचिव कुलदीप सूर्यवंशी , कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा , रविंद्र सैनी, प्रभात रावत ,जंगी वाल्मीकि, गोपी वर्मा ,दीपक धीमान, अनुज सक्सेना, अभय वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story