महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ क्रांतिसेना का हल्ला बोल
शहर में निकाला जुलूस, कलेक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम कार्यालय पर किया उग्र प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। क्रान्तिसेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व मे महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी विभागो मे व्याप्त भ्रष्टाचार के विरु( उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को सौंपा। क्रांतिसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रकाश चैक कार्यालय पर एकत्र हुए, वहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कचहरी डीएम कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर उग्र प्रदर्शन किया।
क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को महंगाई और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन के नाम सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से अवगत कराया गया कि बढ़ती महंगाई के कारण जनता बुरी तरह परेशान है, वैसे तो लगभग हर चीज की कीमत आसमान छू रही है। लेकिन आम जनता की रोजमर्रा की जरूरत के खाद्य पदार्थों, पैट्रोलियम एवं घरेलू गैस की कीमतों में कई गुना की मूल्य वृ(ि ने जनता के सामने पेट भरने का संकट उत्पन्न कर दिया है। खाद्य पदार्थ, पैट्रोलियम और घरेलू गैस की कीमतों में जिस तरह केंद्र सरकार ने बेतहाशा रूप से मूल्य वृ(ि की है इससे सरकार का जनविरोधी चेहरा सामने आ गया है। जहाँ आम जनता महंगाई का सामना कर रही है. वहीं बेरोजगारो की बढ़ती फौज पिछले सारे रिकार्ड तोड रही है। रोजगार के अवसर सीमित हो जाने के कारण पढे लिखे नौजवानों की डिग्रियां रही कागजों की तरह हो गई है। पढ़ाई पर लाखों खर्च करने और बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करने के बावजूद पढे लिखे नौजवान निजी कम्पनियों में 8-10 हजार के वेतन पर 12-12 घण्टे की नौकरियां कर रहे है। सरकार का प्रतिवर्ष 2 करोड बेरोजगारों को नौकरी देने का वायदा भी लेमनचूस की साबित हुआ है।
ललित मोहन शर्मा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार ने आम आदमी की कमर तोड कर रख दी है। प्रदर्शन के बाद क्रांतिसेना के नेताओं ने नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गयी कि आम जनता की जरूरत में प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थाे, पेट्रोलियम पदार्थों एवं घरेलू गैस की कीमतों में कटौती की जाये, बेरोजगारों को रोजगार या पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाये, सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आफिसों में कैमरे लगाये जायें।
प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी, जिलाध्यक्ष आनन्दं प्रकाश गोयल, महानगर अध्यक्ष शरद कपूर, शक्ति सिहं, अरविंद प्रजापति, बाबूराम, मंगतराम, जोली कश्यप, विकास गोयल, अनुज चैधरी, अवनीश चैहान, नरेन्द्र ठाकुर, सुनील सैनी, संजय आर्य, आशिष मिश्रा, भुवन मिश्रा, राजेन्द्र तायल, उज्जवल पंडित, ललित रोहेला, शैलेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, मोनू बसलं, मोटी मेहरा, मोहनलाल मोनी, श्रवण मित्तल, ब्रजपाल कश्यप, सहेन्द कश्यप, जसबीर, ब्रजपाल चैधरी, सोनू वर्मा, संजीव तायल, गोरव माहेश्वरी, सोनू बाल्मिकी, अशुलं गर्ग, मोनू सैनी, बलवीर, टिटू प्रजापति, सुनिल प्रजापति, दीपक, राजाराम चोहान, प्रभात रावल, विपूल गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।