लोकसभा चुनाव-मुजफ्फरनगर विधानसभा में सबसे कम 39 फीसदी वोट

X
नयन जागृति21 April 2024 2:10 PM IST
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर 19 अपै्रल को हुए मतदान के बूथवार आंकड़े जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी कर दिये गये हैं। इनमें आप नीचे दिये गये लिंक पर विधानसभावार बूथों पर पड़े वोटों के आंकड़े देख सकते हैं। मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट पर सबसे कम बूथ नम्बर 266 पर 39 प्रतिशत और सबसे ज्यादा 81 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह से बुढ़ाना में बूथ संख्या 150 पर सबसे कम 39 प्रतिशत और सबसे ज्यादा बूथ नम्बर 200 खानूपुर में 77 प्रतिशत मतदान हुआ है
Next Story