undefined

गठबंधन मजबूती के साथ लवली को लड़ा रहा चुनावः राजपाल

गठबंधन मजबूती के साथ लवली को लड़ा रहा चुनावः राजपाल
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् चुनाव में मुजफ्फरनगर चेयरमैन की सीट पर सपा प्रत्याशी लवली शर्मा को चुनाव लड़ाने के दौरान गठबंधन में दरार को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को लेकर आज रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने सभी कुछ स्पष्ट करते हुए कहा कि गठबंधन पूरी तरह से भाजपा के खिलाफ संयुक्त प्रत्याशी लवली शर्मा को मजबूती के साथ चुनाव लड़ा रहा है।


आज सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रालोद की निकाय समन्वय समिति के सदस्य पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने कहा कि विपक्ष ने एक साजिश के तहत ही यह भ्रम जनता के बीच फैलाने का काम किया है, कि गठबंधन में आपसी मतभेद हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि रालोद, सपा और आसपा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए ही जनपद में निकाय चुनाव लड़ रहे हैं। रालोद पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रहा है, जिसमें खतौली नगरपालिका के साथ ही शाहपुर, सिसौली और जानसठ आदि नगर पंचायत शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भोकरहेडी चेयरमैन पद के लिए आसपा को सीट दी गयी है तो मुजफ्फरनगर पालिका में सपा को गठबंधन प्रत्याशी अपने निशान पर लड़ाने की सहमति बनी है। कुछ सीटों को खाली छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर पालिका में सपा नेता राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा सपा के निशान पर लड़ रही हैं, लेकिन वो संयुक्त गठबंधन की प्रत्याशी हैं और गठबंधन दलों के नेत4ा उनके चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। कार्यालय उदघाटन में गढी में अमीर आलम का प्रोग्राम होने के कारण ही कुछ नेताओं की कमी दिखी, अब जाट कालौनी में पार्टी ने लवली शर्मा के लिए कई प्रोग्राम रखे हैं।

गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है, हम पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ लवली शर्मा और सभी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने का काम कर रहे हैं। विपक्ष के दुष्प्रचार में जनता नहीं आयेगी और खतौली की तरह ही इस चुनाव में भी हम भाजपा के खिलाफ जीतेंगे। विधायक अनिल कुमार ने कहा कि आज निकाय चुनाव में कई सीटों पर भाजपा के पास उसका टिकट लेने वाला नेता नही हैं। कई सीटों पर भाजपा के खिलाफ ही भाजपा नेताओं ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। हम पूरी तरह से गठबंधन धर्म निभायेंगे। जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ गठबंधन के सभी दल और उनके नेता प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने का काम एक संयुक्त रणनीति के तहत कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री योगाज सिंह, धर्मवीर सिंह बालियान, अजीत राठी, प्रभात तोमर, रामनिवास पाल, हरेन्द्र पाल, कमल गौतम, सुधीर भारतीय, सोमपाल भाटी, संजय राठी आदि नेता मौजूद रहे।


Next Story