महिला बैंक शाखा का हुआ उद्घाटन- महिला स्टाफ ही करेगा कार्य

X
Nayan Jagriti News9 May 2024 4:05 PM IST
खतौली। गांव यूसुफपुर पीपलेहडा में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महिला शाखा का उदघाटन हुआ। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज एम रहे। मुख्य अतिथि मनोज एम ने बताया कि ये मेरठ क्षेत्र की प्रथम महिला शाखा के रूप में कार्य करेगी, जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। शाखा प्रबंधक शिवानी मंगल ने बताया कि यहाँ समस्त महिला स्टाफ कार्य करेगा। यह शाखा क्षेत्र की सबसे बेहतरीन शाखा के रूप में जल्द ही उभर के आएगी। मुख्य प्रबंधक विपिन गर्ग, शाखा प्रबंधक शिवानी मगल, ऑचल, आरती एंव गाँव के प्रधान रामकुमार, प्रधान करनवीर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें
Next Story