undefined

पशु बांधने को लेकर विवाद में मारपीट कर घायल किया

पशु बांधने को लेकर विवाद में मारपीट कर घायल किया
X




मुजफ्फरनगर। घेर में पशु बांधने गये एक व्यक्ति के साथ पशुओं को लेकर विवाद करते हुए मारपीट की गई, जिसमें वो घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना भोपा क्षेत्र के गांव जौली निवासी गौरव पुत्र अमर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करतो हुए बताया कि शुक्रवार को वो अपने घेर में बंधे पशुओं को चारा डालने के लिए गया था। उस दौरान घेर में गांव का ही कालू उर्फ सुभाष पुत्र सरदारा भी मौजूद था। जब गौरव पशुओं को चारा डालने लगा तो कालू ने आकर उसको रोक लिया। आरोप है कि कालू ने घेर की भूमि को अपनी बताते हुए विवाद शुरू कर दिया और गौरव को वहां से अपने पशुओं को खोलकर ले जाने के लिए कहने लगा, विरोध किया तो कालू ने गौरव पर हमला कर दिया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।


Next Story