सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार

मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला साकेत में एक् नवविवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पति सहित अन्य ससुराल वाले मौके से फरार हो गये। मृतका का विवाह करीब नौ माह पूर्व ही हुआ था। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल आकर हंगामा किया और दहेज उत्पीड़न में हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही ससुराल पक्ष के कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। मृतका के परिजनों ने थाने पहुंचकर पति और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाही में जुट गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला साकेत की गली नम्बर सात में एक नवविवाहिता की मौत हो जाने की खबर से सनसनी फैल गई। महिला का शव फांसी पर लटका हुआ मिला। इसके बाद यहां पर भीड़ लग गई। सवेरे विवाहिता की मौत की खबर पर उसके मायके से आए परिजनों ने ससुराल में हंगामा खड़ा कर दिया और दहेज उत्पीड़न में हत्या के आरोप लगाये। पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला। बाद में मृतका के भाई शीनू पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम राफल थाना मवाना, जनपद मेरठ ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अपने जीजा और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। इसमें शीनू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बहन 26 वर्षीय जीनू 26 की शादी 15 जुलाई 2024 को मौहल्ला साकेत निवासी विकास कुमार पुत्र गंगाराम के साथ की थी।
शीनू ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसका जीजा विकास कुमार उसकी बहन जीनू के साथ अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये लाने की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न कर रहे थे। आये दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार इसकी शिकायत बहन ने उससे और उसके घरवालों से की थी, लेकिन बहन का घर बसा रहे, इसके लिए वो उसको ही समझाकर भेज देते थे। आरोप है कि 12 फरवरी की देर रात भी जीनू के साथ उसके पति विकास कुमार, ससुर गंगाराज, सास पुष्पलता और जेठ सौरभ द्वारा रुपयों की मांग करते हुए जबरदस्त तरीके से मारपीट की और इसके बार उसको फांसी लगाकर मार डाला तथा फरार हो गये। सूचना मिलने पर शीनू अपने परिजनों के साथ गुरूवार की सुबह बहन की ससुराल पहुंचा तो उसको कोई नहीं मिला। बहन के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो उसकी बहन का शव पंखे से लटका मिला।
एसएचओ सिविल लाइन इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि साकेत में एक नवविवाहिता की हत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवा दिया था। उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाये हैं। वो सभी मौके से फरार हो गये। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी पति सहित चार ससुराल वालों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।