undefined

786 के फेर से नहीं जीती मीनाक्षी, आया जीत हार का नया आंकड़ा

786 के फेर से नहीं जीती मीनाक्षी, आया जीत हार का नया आंकड़ा
X

मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप की जीत के लिए शनिवार की शाम जो आंकड़ा जारी किया गया, उसमें 11786 मतों से जीत बताई गयी। इस संख्या में आखिर के तीन अंकों 786 को लेकर नई चर्चा का दौर बना, क्योंकि कहा जा रहा था कि गौरव स्वरूप और स्वरूप परिवार के मुस्लिमों से जुड़े होने के कारण इस चुनाव में भाजपा का टिकट होने के बावजूद भी मुस्लिमों ने मीनाक्षी स्वरूप को वोट दी है, लेकिन आज सवेरे मीनाक्षी और लवली की जीत व हार का नया आंकड़ा निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किया गया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मुजफ्फरनगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में 50.21 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 421420 वोटरों में से 211608 वोट पड़े। इनमें से 7293 मत विभिन्न कारणों से रद्द किये गये। 204315 वैध मतों में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप 92045 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी लवली शर्मा को 80275 मत प्राप्त हुए। इसमें 11770 मतों से मीनाक्षी शर्मा को विजयी बताया गया है। एआईएमआईएम की प्रत्याशी छोटी ने 11534, बसपा की रोशन जहां 10013, कांग्रेस प्रत्याशी बिलकीस चैधरी को 4458 मत प्राप्त हुए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी समा को 2706, सलोनी शर्मा को 651, बबीता शर्मा को 519, रेशमा को 409 और गीता को 329 मत मिले हैं। 1376 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को वोट ना देकर नोटा का विकल्प चुना है।








Next Story