शहर में गन्दगी देखकर भड़के मंत्री कपिल देव, ईओ को बुलाकर कराई सफाई
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने सवेरे रजवाहा रोड नई मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया।
मुजफ्फरनगर। शहर की समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर रूख अख्तियार कर रहे राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आज राजवाहा रोड नई मण्डी का निरीक्षण किया। उन्होंने कई स्थानों पर लगे गन्दगी के ढेर देखकर कड़ी नाराजगी जताई और निकाय प्रभारी व पालिका के ईओ को मौके पर बुलाकर सफाई कार्य नियमित कराने के निर्देश दिये।
आज प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने सवेरे रजवाहा रोड नई मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने स्थानीय लोगों से भी साफ सफाई के लिए बात की। कई स्थानों पर उनको गन्दगी के बड़े ढेर लगे मिले। लोगों ने बताया कि वहां पर सफाई कार्य के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। सड़क पर ही कूड़ा और गन्दगी फैली रहती है।
उन्होंने इसको लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एसडीएम मुख्यालय अजय कुमार अम्बष्ट के साथ ही नगरपालिका परिषद् के ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी को मौके पर बुलाकर साफ सफाई की स्थिति को दिखाया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने तत्काल ही वहां पर सफाई कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये और इसके साथ ही राजवाहा रोड पर जगह जगह हो रहे गडढों को भरने के लिए वहां पर पेचवर्क कराने के निर्देश देने के साथ ही वहां पर नियमित रूप से साफ सफाई कराने पर जोर दिया। बता दें कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बीते दिन भी गेस्ट हाउस पर डीएम सेल्वा कुमारी जे. व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए शहर में साफ सफाई को लेकर विशेष जोर दिया था। आज खुद वह सवेरे क्षेत्र में सफाई की स्थिति को देखने के लिए भ्रमण पर निकल गये थे।