undefined

मिशन शक्ति-आईएमए ने किया सम्मान समारोह आयोजित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित करते हुए कोरोना महामारी के दौरान योगदान करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

मिशन शक्ति-आईएमए ने किया सम्मान समारोह आयोजित
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में महिला सम्मान और सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा सरकूलर रोड स्थित आईएमए भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी ने कोरोना काल के दौरान आईएमए के योगदान की सराहना की और आईएमए के सदस्य चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि महिला सशक्तिकरण अभियान का मूल मकसद राज्य में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है। इसके जरिये जागरूकता पैदा कर प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोका जा सकेगा। इसके जरिये महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि के पर्व पर इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना को आगे बढाने के लिये इंडियन मैडिकल एसोसिएशन ब्रांच द्वारा यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व विशिष्ट अतिथि डा. प्रवीण चैपडा व गेस्ट आॅफ आॅनर सीएमओ आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डा. अमृत रानी भाम्बे रही। इस अवसर पर वरिष्ठ महिला चिकित्सकों डा. ललिता माहेश्वरी, डा. वीना अग्रवाल, डा. अनीता गर्ग, डा. मंजुल गौड, डा. दीप्ति अग्रवाल, डा. साधना शर्मा को उनके द्वारा महिला चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डा. एमएल गर्ग संचालन, डा. ईश्वर चन्द्रा व गीतांजलि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आईएमए सचिव डा. अनुज माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी सदस्यों का इस कार्यक्रम में सक्रिय भाग लेने के लिये आह्वान किया और कोरोना महामारी में आईएमए द्वारा किये जा रहे योगदान के लिये धन्यवाद दिया।

सभा में मुख्य रूप से डा. प्रवीण गुप्ता, डा. डीएस मलिक, डा. सुनील सिंघल, डा. कुलदीप सिंह चैहान, डा. डीपी सिंह, डा. केडी सिंह, डा. अजय सिंघल, डा. संजीव जैन, डा. आदित्य अग्रवाल, डा. अशोक शर्मा, डा. रविन्द्र शर्मा, डा. एमके तनेजा, डा. मुकेश जैन, डा. पंकज सिंह, डा. विपिन गुप्ता, डा. अनिल राठी, डा. अजय गुप्ता, डा. अनिल कक्कड, डा. डीबी गौतम, डा. गजराज वीर सिंह, डा. हरीश कुमार, डा. मुनेश कुमार. डा. पीके चांद, डा. पीके काम्बोज, डा. रश्मिकांत, डा. विकास, डा. विनोद कुशवाह, डा. सुनील गुप्ता, डा. अभिषेक यादव, डा. सि(ार्थ गोयल, डा. सुमित जैन, डा. के.के. गोयल, डा. राजेश्वर सिंह, डा. हेमन्त कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story