मिशन शक्ति''-विधायक उमेश मलिक ने महिलाओं को बांटे राशन कार्ड, गुल्लक भी दी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के नेतृत्व एवं निर्देशन में ''मिशन शक्ति अभियान'' के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता एवं स्वावलंबन को बढावा देने हेतु स्वयं सहायता समूहों को आवंटित उचित दर दुकानों के नियुक्ति पत्र वितरण, राशन कार्ड वितरण एवं उज्जवला गुल्लक वितरण कार्यक्रम का आयोजन ''मधुर मिलन पैलेस'' मैरिज हाॅल, कूकड़ा चैराहा, निकट नवीन मण्डी स्थल कूकड़ा, मुजफ्फरनगर में किया गया। जिसमें उमेश मलिक, विधायक विधानसभा क्षेत्र-बुढाना, श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0, जिलाधिकारी, आलोक यादव, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर एवं समस्त आपूर्ति स्टाॅफ तथा अभिषेक कुमार, नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया उचित दर दुकान का नियुक्ति पत्र वितरणः-जनपद में शासनादेशानुसार महिलाओं द्वारा संचालित कुल 10 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यध्प्रतिनिधि को विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त उचित दर की दुकान के सापेक्ष नियुक्त उचित दर विक्रेताओं को जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा समस्त नवनियुक्त उचित दर विक्रेताओं को कार्डधारको में नियमानुसार राशन वितरण करने हेतु अपील की गयी तथा वितरण सम्बन्धी कार्यो को पूर्ण पारदर्शी तरीके से, बिना भेदभाव एवं मधुर व्यवहार के साथ एवं निर्धारित वितरण स्केल पर राशन वितरण करने हेतु निर्देश दिये गये। राशन कार्डांे का वितरणः-जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अभी तक महिला मुखिया के नाम से 502353 राशन कार्डो के सम्बन्ध मे अवगत कराते हुए 21 महिला मुखिया कार्डधारको को राशनकार्डो का वितरण किया गया। महिला मुखिया के नाम से सभी राशन कार्ड जारी होने से महिलाओं में सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। इनमें से राशन कार्ड हेतु नवीनतम चयनित 21 महिलाओं को कार्यक्रम में राशन कार्ड का वितरण भी किया जायेगा। उज्जवला गुल्लक का वितरणः-जनपद मुजफ्फरनगर में कुल 199448 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन जारी किये गये है। इनमें से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की 20 कनेक्शधारी महिलाओं को विधायक उमेश मलिक एवं जिलाधिकारी द्वारा उज्जवला गुल्लक का वितरण किया गया। जिससे महिलाएं भविष्य में इस गुल्लक में अपनी छोटी-छोटी बचत को जमा करके, इस बचत से स्वयं अपने सिलेण्डर की गैस को रिफिल करा सकें और उनको गैस की रिफिल के लिये परिवार के अन्य पुरूष सदस्यों पर आश्रित न रहना पड़े। इससे महिलाओं में सशक्तिकरण, स्वावलंबन एवं बचत की भावना का सृजन हो सके। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं विधायक उमेश मलिक द्वारा उज्जवला गुल्लक वितरण जैसे नवाचार कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी तथा विधायक द्वारा सम्बोधित किया गया कि यह एक नवाचार सोच है, जिसे कि प्रदेश के अन्य जनपदों में भी लागू किया जाना चाहिए। अन्त में जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला द्वारा विधायक एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह स्वरूप उज्जवला गुल्लक भेंट भी की गयी।