मिशन शक्ति-महिलाओं को मिला घर, रोजगार के लिए ऋण
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज जिला पंचायत सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 121 महिला लाभार्थियो का प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उक्त लाभार्थियों को 250000/- रुपये की आर्थिक मदद देकर आवास निर्माण कराये गये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वतः रोजगार स्थापित करने के लिये 24 महिलाओं को 200000/-रूपयेे का )ण कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया गया।
Jila panchayat sabhagaar mein Pradhanmantri urban Awas yojna ke mahila labarthion KO Praman patra jiladhikari mahodaya aur jila panchayat adyash mahodaya dwara distribute kite gaye pic.twitter.com/DdcZn9ospR
— Adm (E) Muzaffarnagar (@EMuzaffarnagar) October 22, 2020
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा महिलाओ को सशक्त होने के लिये प्रेरित किया गया तथा महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिये स्वतः रोजगार स्थापित करने के लिये प्रेरित किया तथा कई अन्य योजना एवं हेल्पडेस्क के बारे में जानकरी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को उनके नये आवास निर्माण के लिये बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती आंचल तोमर द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर तथा स्वावलम्बी बनने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अमित सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, संदीप कुमार ;परियोजना अधिकारी, डूडाद्ध, अमितआत्रे ;प्रबंधकद्ध आदि अधिकारीगण व महिला लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।