तीन लोगों से हड़पी लाखों की रकम
मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधियों ने तीन लोगों को अपने जाल में फंसा कर लाखों की रकम हड़प ली। तीनों मामलों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मोहल्ला आदर्श कालोनी निवासी हिमांशु गर्ग पुत्र मधुकर गर्ग ने बताया कि उसके टेलीग्राम पर ऑनलाइन इनवेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा कमाने का मेसेज आया था। वह मेसेज भेजने वाले की बातों में फंस गया और उसके खात में कई बार में 5 लाख रुपये डाल दिए। अब आरोपी उसका फोन भी नहीं उठा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांवजटनगला निवासी दीपक कुमार पुत्र आनन्दवीर सिंह ने बताया कि वह सरकारी कर्मचारी है। उसके पास एक व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर फोन किया और ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट के लिये ओटीपी नम्बर भेजा, जिसके बाद उसके खाते से 15 लाख 9 हजार 900 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। पुरकाजी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मोहल्ला झोझगान निवासी अकरम पुत्र इरशाद ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसका परिचित बनकर उसे फोन किया और अपनी परेशानी बताते हुए अपने खाते में 98 हजार रुपये डलवा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।