undefined

दो साल के मासूम बेटे को छोड़कर मां प्रेमी संग फरार

मासूम बेटे को लेकर पति ने पुलिस दफ्तर में जाकर अफसरों से की शिकायत

दो साल के मासूम बेटे को छोड़कर मां प्रेमी संग फरार
X

मुजफ्फरनगर। विवाहेतर संबंधों के चलते एक महिला अपने 2 साल के मासूम बेटे को पति के पास छोड़कर रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। महिला के पति ने बैठे हुए अपने परिजनों के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए फरार हुई पत्नी को बरामद कराने की मांग की है।


मुजफ्फरनगर कि शहर कोतवाली के मोहल्ला रामपुरी निवासी युवक अर्जुन अपने परिजनों के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचा उसके साथ उसका तो साल का बेटा केशव भी था। केशव को अर्जुन के परिवार की महिलाएं गोद में उठाए हुए थे अर्जुन ने बताया कि उसकी पत्नी बीती रात अचानक घर से गायब हो गई है अर्जुन का आरोप है कि वह लगातार फोन पर किसी व्यक्ति के साथ बात करती रहती है। परिवार में पहले उसकी सर्कस को हल्के में लिया गया अर्जुन का कहना है कि उसकी पत्नी फोन पर बात करने वाले व्यक्ति के साथ घर से फरार हो गई है।

अर्जुन के अनुसार बताए गए नंबर की जांच कराई गई तो पता चला कि है नंबर हरियाणा का है अर्जुन ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ अपने 2 साल के मासूम बच्चे के शव को छोड़कर फरार हो गई है अर्जुन ने एसएसपी अभिषेक यादव के नाम लिए प्रार्थना पत्र में उसकी पत्नी को बरामद किए जाने की गुहार लगाई है

Next Story