प्रेमी के साथ फरार हो गई चार बच्चों की मां
बच्चों को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे पिता ने सुनाई अपनी पीड़ा, कहा-बच्चे संभालूं या रोजी कमाऊ बच्चों से पूछने पर पता चला कि मकान मालिक का रिश्तेदार आजाद उनके घर आया था और उनकी मां उसके साथ चली गई
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रहने वाले प्रवीण कुमार की पत्नी के प्रेमी के साथ फरार हो गई। चार बच्चों के पिता प्रवीण ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी के नाम दिए प्रार्थना पत्र में अपनी पीड़ा सुनाई और चार बच्चों के साथ पहुंचे पिता ने पत्नी की बरामदगी की मांग करते हुए कहा कि वो पत्नी के चले जाने से परेशान है, वो बच्चों का संभालने के लिए घर रुकता है तो रोजी चली जाती है और कमाने निकलता है तो बच्चों की सुरक्षा की चिंता रहती है।
पीड़ित पति प्रवीण कुमार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते थे। पहले वह मकान मालिक विपिन के घर में किराए पर रहते थे। प्रवीण ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी पर उनके साले आजाद की बुरी नजर थी। इसकी शिकायत उन्होंने मकान मालिक विपिन और उनकी पत्नी चीनू से की थी, लेकिन दोनों ने आजाद का पक्ष लिया और प्रवीण की पत्नी को बुरा-भला कहा। इससे नाराज होकर प्रवीण ने विपिन का मकान छोड़ दिया और मंडी क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास किराए के मकान में रहने लगे। पीड़ित के मुताबिक, 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रवीण किसी काम से बाहर गए थे। उस समय उनकी पत्नी और बच्चे घर पर थे। शाम को जब प्रवीण घर लौटे तो उनकी पत्नी घर पर नहीं थी। बच्चों से पूछने पर पता चला कि मकान मालिक का रिश्तेदार आजाद उनके घर आया था और उनकी मां उसके साथ चली गई। तब से उनकी पत्नी का कोई अता-पता नहीं है।
एसएसपी ऑफिस पहुंचे प्रवीण ने बताया कि उनकी पत्नी के फरार होने से वह और उनके चार बच्चे गहरे सदमे में हैं। वह दिन-रात थाने के चक्कर काट रहे हैं और पुलिस से अपनी पत्नी की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। प्रवीण ने कहा कि मेरे पास न तो इतना समय है और न ही संसाधन कि मैं अपनी पत्नी को ढूंढ सकूं। मेरे चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका पालन-पोषण मेरे लिए चुनौती बन गया है। मैं काम करूं या बच्चों को संभालूं? उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर अपनी पत्नी को ढूंढने की अपील की है।