नगरपालिका की खींचतान- आज ईओ खुश, चेयरपर्सन नाराज
चेयरपर्सन की रोक के बावजूद पालिका में सफाई कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी के चुनाव का बजा बिगुल, नामांकन शुरू, अध्यक्ष और महामंत्री पदों पर पहले दिन दो-दो दावेदार सामने आये।

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में ईओ और चेयरपर्सन के बीच चली खींचतान के बावजूद भी आखिरकार सफाई कर्मचारी संघ के लिए चुनावी बिगुल आज बज ही गया। ईओ द्वारा जारी की गयी अधिसूचना को मान्य करते हुए संघ कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी। जबकि चुनाव अधिसूचना निरस्त करने का आदेश बेमानी साबित होने पर चेयरपर्सन ने ईओ के इस आचरण को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष और महामंत्री पदों के लिए दो-दो दावेदारों ने अपने पर्चे दाखिल करने हुए चुनावी अखाड़े में ताल ठोंक दी है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।
बता दें कि नगरपालिका परिषद् के सफाई कर्मचारी संघ की दो वर्षीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सफाई कर्मचारियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने 17 अक्टूबर को चुनाव अधिसूूचना जारी कर दी थी। इसके अन्तर्गत 19 और 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने, 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रोें की जांच, 22 अक्टूबर को नामांकन वापसी, 23 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जायेगा। आवश्यकता होने पर 11 नवम्बर को मतदान होगा और इसके बाद शाम साढ़े चार बजे मतगणना शुरू कराया जाना तय किया गया है। ईओ ने इस चुनाव के लिए कर निर्धारण अधिकारी अरूण कुमार को चुनाव अधिकारी नामित किया है। ईओ द्वारा घोषित चुनाव अधिसूचना को अविवेकपूर्ण निर्णय बताते हुए चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने 17 अक्टूबर को ही उनके आदेश को सुपरसीड करते हुए चुनाव प्रक्रिया को रोकने के लिए अधिसूचना निरस्त कर दी थी। चेयरपर्सन ने अपने आदेश के लिए कहा था कि वर्तमान में त्यौहारों का सीजन चलने के साथ ही कंटेनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन, सफाई और अन्य विशेष कार्य कराने का दबाव पालिका पर है। ऐसे व्यस्त समय में संघ कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाना ईओ का बेमतलब का फैसला है।
इस मामले में सफाई कर्मचारी संघ के एक गुट के नेताओं ने चेयरपर्सन के फैसला का विरोध किया और केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान को ज्ञापन देकर चुनाव कराये जाने की मांग की थी। साथ ही चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल से भी उनके आवास पर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश वापस लेने का आग्रह किया था। जहां संजीव बालियान ने ईओ द्वारा जारी अधिसूचना पर ही चुनाव कराये जाने का आश्वासन दिया था, वहीं चेयरपर्सन ने अपने आदेश पर कायम रहते हुए दीपावली के बाद चुनाव कराने का भरोसा दिया था। इसी बीच ईओ ने चेयरपर्सन के आदेश को लेकर अपना जवाब भेज दिया था, इसमें उन्होंने चुनाव अधिसूचना जारी करने को अपना अधिकार बताते हुए चुनाव कराने की बात कही थी।
सोमवार को चेयरपर्सन के आदेश को बेमानी साबित करते हुए नगरपालिका परिषद् में सफाई कर्मचारी संघ कार्यकारिणी के चुनाव का शोरगुल सुनाई दिया। ईओ के आदेश पर चुनाव अधिकारी अरूण कुमार ने आज सवेरे नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ कराई तो टाउनहाल में संघ कार्यकारिणी के चुनाव के लिए पूरा उत्साह नजर आया। आज नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए नीरज कुमार उटवाल और चमन लाल ढिगान तथा महामंत्री पद के लिए अनूप सिंह और अरविन्द कुमार ने अपने नामांकन करते हुए चुनावी समर में ताल ठोंक दी है। मंगलवार को दो बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकें। अभी भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल गुट के सफाई कर्मचारियों की ओर से नामांकन नहीं किया गया है। संभावना है कि मंगलवार को इस गुट की ओर से नामांकन किया जायेगा। हालांकि चर्चा यह भी है कि अभी भी कुछ लोग चुनाव प्रक्रियाय निरस्त कराने के लिए हाथ पांव मार रहे हैं। ईओ अपनी अधिसूचना पर ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने में सफल हुए तो वह खुश हैं। लेकिन इस मामले में चेयरपर्सन ने नाराजगी जताई है। इससे पालिका में ईओ और चेयरपर्सन के बीच चल रही खींचतान और गहराने की संभावना प्रबल हो गयी है।
डीएम के दरबार में पहुंचे ईओ, सारे मामले की दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में सफाई कर्मचारी संघ कार्यकारिणी के चुनाव के प्रक्रिया को लेकर चल रही उठा-पटक का मामला आज डीएम तक भी जा पहंुचा। सूत्रों का कहना है कि सोमवार सवेरे ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी अपनी चुनाव अधिसूचना की रिपोर्ट लेकर डीएम सेल्वा कुमार जे. से मिले और उनको सारी बात बताते हुए अभी चुनाव कराये जाने में कोई भी कार्य प्रभावित नहीं होने का भरोसा दिया। बताया गया है कि ईओ की रिपोर्ट पर डीएम ने भी संघ कार्यकारिणी का चुनाव कराये जाने को अपनी मौखिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद ही पालिका में संघ कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया को प्रारम्भ कराया गया है।
नगरपालिका में जमकर बजा ढोल, फाइल कर दी गोल!
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् मेें आज ढोल की थाप के साथ सफाई कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी के लिए अपनी दावेदारी ठोंकने पहुंचे थे। इस दौरान गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था। पूरे नगरपालिका प्रांगण में कर्मचारियों ने ढोल के साथ जुलूस निकाला और फिर नामांकन किया। जितना उत्साह इन कर्मचारियों में नजर आ रहा था, उतना ही भय शायद चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करा रहे अधिकारी व कर्मचारी को था, तभी नामांकन का समय पूरा होने से करीब डेढ़ घंटा पहले ही नामांकन की फाइल ही गोल कर दी गयी। नामंांकन केन्द्र पर चुनाव अधिकारी टीओ अरूण कुमार तो बैठे नजर आ रहे थे, लेकिन उनके सहायक लिपिक राजेन्द्र कुमार फाइल के साथ करीब साढ़े 12 बजे ही गायब हो चुके थे, जबकि नामांकन दाखिल करने का समय दो बजे तक निर्धारित था।