undefined

Muzaffarnagar--रामनाथ की ताजपोशी को तैयार भाजपा

जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर और सभापति पद के चुनाव को दिखा पूरा जोश। सहकारी बैंक में रविवार को चुनाव अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष हुए नामांकन, 23 को चेयरमैन का होगा चुनाव

Muzaffarnagar--रामनाथ की ताजपोशी को तैयार भाजपा
X

मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति के 14 डायरेक्टर और फिर सभापति एवं उप सभापति के पदों पर चुनाव की रणभेरी आज बज चुकी है। ऐसे में रविवार को डायरेक्टर के चुनाव के लिए पूरा जोश नजर आया। भाजपा नेताओं ने भी अपनी पार्टी की ओर से प्रत्याशियों का नामांकन कराया। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि भाजपा जिला सहकारी बैंक के सभापति पद पर रामनाथ सिंह की ताजपोशी कराने के लिए पूरी कमर कस चुकी है। नामांकन कराने के लिए आज केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान भी पहुंचे। कलेक्ट्रेट में सभी एकत्र हुए और जुलूस के रूप में भाजपा नेताओं ने नामांकन दाखिल कराये। 23 जून को बैंक सभापति पद पर चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। इस दौरान बैंक पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

बता दें कि जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति के डायरेक्टरों का चुनाव आज शुरू हो गया। सवेरे निर्वाचन अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहायक निर्वाचन अधिकारी संत प्रकाश सिंह और बैंक सचिव राजेश कुमार के समक्ष प्रबंध समिति के 14 डायरेक्टर पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें निर्वाचन अधिकारी विकास कश्यप ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के नौ निर्वाचन क्षेत्रों ऊन, कांधला, खतौली, जानसठ, पुरकाजी, बघरा, मुजफ्फरनगर, वृत्तिक क्षेत्र और सहानुभूतिकर एवं अन्य विशेष सभी सहकारी समितियों से अलग अलग आरक्षण श्रेणी में कुल 14 डायरेक्टरों का निर्वाचन होना है। उन्होंने बताया कि आज नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। इनमें जिन क्षेत्रों में पद से ज्यादा दावेदारी आयेगी है, वहां पर 22 जून को निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। इसके साथ ही डायरेक्टरों का निर्वाचन होने के बाद सभापति और उप सभापति के निर्वाचन के लिए 23 जून को नामांकन से चुनाव तक सभी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

वहीं इस चुनाव के लिए पश्चिमी क्षेत्र भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया द्वारा डायरेक्टर पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी। इसमें कांधला से जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह को डायरेक्टर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। माना जा रहा है कि रामनाथ सिंह को ही जिला सहकारी बैंक का नया अध्यक्ष चुना जाएगा। इसके अलावा खतौली से पार्टी ने भारतीय किसान यूनियन के नेता रहे राजू अहलावत, जानसठ से पूर्व ब्लाक प्रमुख अनार सिंह, पुरकाजी से आशीष कुमार, बघरा से सुनीता पत्नी इंद्रपाल को प्रत्याशी घोषित किया है। मुजफ्फरनगर से निधि त्यागी पत्नी आशीष त्यागी और पंकज पाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वृतिक क्षेत्र से सदर ब्लाक के प्रमुख पति और भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित चैधरी बढ़ेड़ी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य हरेंद्र शर्मा और जिला सहकारी बैंक के उपसभापति रहे मुकेश जैन, अन्य सहकारी समितियों से वीरेंद्र सिंह, थानाभवन से राहुल पुत्र सोमवीर सिंह, ऊन-शामली से दिनेश कुमार पुत्र अमरनाथ और कैराना-कांधला से संजीव कुमार पुत्र रघुवीर सिंह को भारतीय जनता पार्टी का डायरेक्टर प्रत्याशी घोषित किया गया। ये सभी प्रत्याशी समर्थकों के साथ रविवार को सवेरे कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में एकत्र हुए। यहां से जिलाध्यक्ष के साथ जाकर प्रत्याशियों ने जिला सहकारी बैंक में अपने अपने पद के अनुरूप नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

Next Story