मुजफ्फरनगर.. अवैध हथियारो की फैक्ट्री पकडी भारी मात्रा में जखीरा बरामद
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव की तैयारी के बीच पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। जिसमे भारी मात्रा मे अवैध हथियारो का जखीरा बरामद हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध हथियार बना रहे बदमाश को पकडने मे सफलता हासिल की है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस शातिर बदमाशों पर शिकंजा कस रही है। । इसी के क्रम में थाना रतनपुरी पुलिस ने गांव चंदसीना में एक घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित होते पकड़ी।
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में बने अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। हथियार बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गांव चंदसिना से शमीम पुत्र मुस्तकीम निवासी चन्दसीना थाना रतनपुरीए मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। वह अपने घर में ही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। पुलिस ने बदमाश के पास से 06 तमंचे 12 बोर, 02 तमंचे 315 बोर और 03 देशी बन्दूक 12 बोर तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोरए 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इनके अलावा 212 खोखा कारतूस 12 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोरए 01 नाल 315 बोर भी बरामद हुए। इनके अलावा अवैध हथियार बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद हुए। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज कर उसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।