undefined

Muzaffarnagar- प्रचंड गर्मी में खूब खेल रही बिजली

शहर के कई मौहल्लों में अघोषित विद्युत कटौती ने निकाल रखा है लोगों का दम, बिन बिजली के पानी को भी तरसे लोग, कई दिनों से शहर में विद्युत आपूर्ति चरमराने से हाल हो रहा बेहाल, रामलीला टिल्ला पर रविवार की रात से बत्ती गुल

Muzaffarnagar- प्रचंड गर्मी में खूब खेल रही बिजली
X

मुजफ्फरनगर। गर्मी अपने रौद्र रूप में है। पारा 40 डिग्री तक पहुंचा रहा है और 28 से 30 डिग्री तक पहुंच रहे न्यूनतम तापमान का साथ पाकर रात भी गर्माहट का पूरा पूरा अहसास करा रही है। ऐसे में अघोषित विद्युत कटौती के कारण शहर से गांव देहात तक हाल बेहाल नजर आ रहा है। पिछले करीब एक पखवाडे से शहर के कई इलाकों में 12 से 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण आम जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यहां तक की लोगों को पेयजल का बंदोबस्त करने के लिए भारी परेशानी का सामना करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। शहर के खालापार, लद्दावाला, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी सहित कई मौहल्ले प्रभावित हैं और रविवार की रात रामलीला टिल्ला के लोगों का भी नम्बर आया गया। यहां पर पूरी रात बत्ती गुल रहने के कारण लोगों की नींद उड़ी रही, सवेरे रोजमर्रा की आवश्यकता के लिए पानी भी गायब मिला तो सरकारी हैण्डपम्प से जरूरत को पूरी करने के लिए लोगों को भागदौड़ करनी पड़ी। विद्युत विभाग के अफसर अभी भी आपूर्ति सुचारू रहने का दावा कर रहे हैं, लेकिन गर्मी में बत्ती की आंख मिचौली ने लोगों का तेल निकालकर रख दिया है।


करीब 15-20 दिनों से शहर से गांव तक बिजली खूब खेल कर रही है। आये दिन बत्ती गुल रहने के कारण अब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी प्रचंड है तो बत्ती भी लोगों को जमकर चकमा दे रही है। शहरों में 22 घंटे आपूर्ति का दावा कहीं धरातल पर नजर ही नहीं आ रहा है। यहां पूरी पूरी रात बिना बिजली के काटने पड़ रही है। खालापार में तो आलम यह है कि आये दिन यहां पर जर्जर विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण बत्ती गुल हो रही है। क्षेत्र के लोग लगातार लाइन को बदलवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन व्यवस्था बनाने का दावा करने वाले विद्युत विभाग के अधिकारी अव्यवस्था फैलाने के लिए जर्जर हो चुकी लाइन को टुक्कियों के सहारे जोड़कर चलाने में व्यस्त नजर आते हैं। यहां पर पिछले 15 दिनों में शायद ही कोई दिन ऐसा गया हो, जबकि जर्जन लाइन क्षतिग्रस्त होकर न गिर गई। इसके कारण क्षेत्र में अंधेरा और गर्मी में लोगों का हाल बदहाल हुआ नजर आता है। रविवार को रात्रि तीन बजे लाइन मैन को तारों के टुकड़ों के साथ लाइन को सही करने के लिए मैदान में उतरना पड़ा। दो लाइन मैन घंटों तक खालापार क्षेत्र में जर्जर क्षतिग्रस्त लाइन को टुक्कियों के सहारे जोड़ने में व्यस्त रहे।

वहीं रविवार की रात ही नगरीय क्षेत्र के मौहल्ला रामलीला टिल्ला में भी विद्युत आपूर्ति ठप रही। लोगों का कहना है कि पूरी रात बिजली ने दर्शन नहीं दिये। कोई भी फोन उठाने तक को तैयार नहीं दिखा। लोग रात भर जागते रहे। सवेरे पानी भी गायब हो गया। इस मामले में सोशल मीडिया पर लोगों ने जिला प्रशासन के अफसरों, नगरपालिका के अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिलाधिकारी को भी अपनी पीड़ा से अवगत कराया, लेकिन समाधान तो दूर किसी ने फोन भी नहीं उठाया। यहां पर एक नागरिक ने बताया कि रात क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी। इसके बाद करीब एक बजे से रामलीला टिल्ला क्षेत्र का रोस्टर बंद हो गया, जिस कारण यहां पर पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई। लगातार अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन कोकई सुनवाई नहीं हो रही, कोई अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है।पानी के लिए लोग परेशान हैं। नलको पर लाइन लगी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पालिका की तीन टयूबवैल हैं।




Next Story