undefined

मुजफ्फरनगर पुलिस की तीन थानों में मुठभेड़, सिपाही घायल, 3 बदमाश अरेस्ट

एसएसपी अभिषेक यादव के आॅपरेशन क्लीन में पुलिस बदमाशों पर टूट पड़ती नजर आ रही है। तीन दिनों में मुजफ्फरनगर पुलिस की 6 मुठभेड़ हुई, इनमें एक सिपाही घायल हुआ तो वहीं लुटेरे और वाहन चारों के साथ 6 शातिर बदमाशों को गोली का स्वाद चखाकर पुलिस ने जेल भेजा है। मंगलवार को ककरौली, भोपा और बुढ़ाना पुलिस का क्रेक डाउन बड़े गुडवर्क रहे।

मुजफ्फरनगर पुलिस की तीन थानों में मुठभेड़, सिपाही घायल, 3 बदमाश अरेस्ट
X

मुजफ्फरनगर। जनपद को अपराध मुक्त बनाने का संदेश देने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस की लगातार हो रही धायं-धायं अपराधियों को लंगडा बनाने का काम कर रही है। पिछले तीन दिनों में ही मुजफ्फरनगर में पुलिस की बदमाशों के साथ 6 मुठभेड़ हुई, इनमें शातिर डकैत, लुटरे, वाहन चोर और गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। मंगलवार को ही पुलिस ने तीन स्थानों पर बदमाशों का सामना किया, जिसमें तीन घायल बदमाश पकड़े गये। एक सिपाही भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ककरौली, बुढ़ाना और भोपा पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। रात से लेकर दिन के उजाले तक पुलिस बदमाशों को अपनी बंदूक से पीतल चखाने का काम करती नजर आयी। ककरौली पुलिस द्वारा टाॅप-10 शातिर गौ तस्कर को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।


थाना ककरौली पुलिस द्वारा एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में संदिग्धों की धरपकड़ के लिए चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त इरफान पुत्र नत्थू निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। इरफान पुलिस कार्यवाही के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से 01 तमंचा (डबल बैरल) मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और बिना नम्बर की एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस बरामद की है। ककरौली थाना प्रभारी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार इरफान शातिर गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर गौकशी व अन्य संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त थाना ककरौली का टाॅप-10 अपराधी भी है।

ककरौली पुलिस की रात में हुई इस बदमाश से मुठभेड़ के साथ ही दिन में बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ की खबर आई। इस एनकाउंटर में पुलिस ने थाना प्रभारी एमएस गिल के नेतृत्व में शातिर अपराधी कामिल उर्फ कल्लू पुत्र जब्बार निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को घायलावस्था में गिरफ्तार किया।

उसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ। थाना प्रभारी एमएस गिल ने बताया कि अभियुक्त थाना बुढाना पर पंजीकृत गौकशी व पुलिस मुठभेड़ के अभियोगों में वांछित व 15 हजार का इनामी अपराधी है। उससे पुलिस ने कामिल के पास से एक तमंचा व कारतूस के साथ ही 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर की बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है, जिस पर जनपद मेरठ व मुजफ्फरनगर में गौकशी व अन्य संगीन धाराओं में लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। कामिल पर पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से घायल हुआ है।

बुढ़ाना पुलस की इस मुठभेड़ के बाद चैकिंग के दौरान ही भोपा पुलिस की भी बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। भोपा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ को लेकर थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव ने बताया कि इस कार्यवाही में बदमाश अक्षय पुत्र जीता उर्फ जीत सिंह निवासी योगेन्द्र नगर थाना भोपा पुलिस की जवाबी कार्यवाही के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है।

अक्षय के खिलाफ विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि अक्षय एक शातिर लुटेरा अभियुक्त है, जिसे पुलिस मुठभेड के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने अवैध असलहा के साथ ही 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर की बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त पर लूट, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। बता दें कि पिछले तीन दिनों में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 शातिर बदमाशों को गोली का स्वाद चखाते हुए घायलावस्था में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Next Story