undefined

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पकड़ी 'मौत के सामान' की फैक्ट्री

आधी रात पुलिस ने मारा छापा हनुमान भट्टे से दो अवैध असलहा शातिर तस्कर गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस ने किया अवैध असलहा कारोबार का भंड़ाफोड़, बंद ईंट भट्टे पर बनाये जा रहे थे अवैध हथियार, बने और अधबने तमंचे तथा उपकरण बरामद

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पकड़ी मौत के सामान की फैक्ट्री
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने एक बन्द ईंट भट्टे पर चल रही तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में बने और अधबने तमंचों के साथ ही उपकरण एवं अन्य सामान बरामद किया है। यह असलहा तस्कर काफी शातिर बताये गये हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ कई थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं।

रविवार को पुलिस लाइन में मीडिया को सिविल लाइन पुलिस के गुडवर्क की जानकारी देते हुए एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया। इस पुलिस टीम ने रविवार को को सुबह करीब 12.30 बजे बझेडी फाटक के पास बन्द पड़े हनुमान ईंट भट्टे से अवैध शस्त्र बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।

ये शातिर असलहा तस्कर इस भट्टे पर तमंचा फैक्ट्री चला रहे थे। इनके कब्जे से 10 तमंचे 315 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ ही अधबने अवैध शस्त्र और 01 वेल्डिंग मशीन, 01 बरमा मशीन, 01 पेचक्स, 07 रेती छोटी बड़ी, 01 हथोडी, 01 प्लास, 01 पल्टा,12 स्परिंग, रेगमाल, तथा भारी मात्रा में लोहे की पत्ती, ट्रेगर 16, 10 हैमर, 03 बाडी ट्रेपर, 10 ब्लेड, वेल्डिंग रोड के पत्ते 02 आदि अन्य उपकरण बरामद किये हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो पूर्व में भी अवैध शस्त्र बनाने के जुर्म में जेल जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में इलियास पुत्र समयदीन निवासी महमूदनगर और दीनू उर्फ दीन मौहम्मद पुत्र कासिम निवासी हाजीपुरा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ थाना सिविल लाइन, सिखेडा, शाहपुर और देवबन्द कोतवाली में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में थाना सिविल लाइन के उप निरीक्षक सुनील नागर, उप निरीक्षक रविन्द्र कसाना, उप निरीक्षक अनित यादव, हैड कांस्टेबल अरविन्द व तरूण, कांस्टेबल विक्रान्त, कृष्ण मावी और मोहित शामिल रहे।





Next Story