undefined

मुजफ्फरनगर-- चुनाव से पहले पुलिस ने कार से जब्त किया 02 करोड से अधिक कैश और सोना

मुजफ्फरनगर-- चुनाव से पहले पुलिस ने कार से जब्त किया 02 करोड से अधिक कैश और सोना
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने नगर निकाय चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर(भंगेला चौकी) चेकिंग के दौरान एक आई-20 कार से 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया है।


बताया गया हैं कि एफएसटी टीम द्वारा भंगेला चौकी पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरानआई-20 कार नम्बर UK 04 X 3718 को चेकिंग के लिए रोका गया। कार को शशांक शर्मा पुत्र अरुण कुमार शर्मा निवासी 61 चाण्क्यपुरी थाना नौचंदी जनपद मेरठ चला रहा था। तलाशी लेने पर कार से 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि शशांक उपरोक्त व्यापारी है जो मेरठ से आ रहा थाए बरामदगी के सम्बन्ध में वह कोई जानकारी नहीं दे सका न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज मिले है। सूचना से तत्काल आयकर विभागए बैंकए स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खतौली द्वारा कैश की गणना की गयी तथा आयकर विभाग की टीम द्वारा शशांक उपरोक्त से पूछताछ की जा रही है। बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है एवं ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस एवं आयकर विभाग की टीम द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


Next Story