undefined

मुजफ्फरनगर... हाईवे पर गाड़ियों मे स्टंटबाजी पडी महंगी पुलिस ने किया 2 लाख से अधिक का चालान

सोशल मिडिया पर एनएच-58 पर तेजी से वायरल हो रहे विडियो पर संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने 9 गाडियो का 2 लाख दो हजार जुर्माना लगाकर स्टंटबाजीयो की हवा टाइट कर दी है।

मुजफ्फरनगर... हाईवे पर गाड़ियों मे स्टंटबाजी पडी महंगी पुलिस ने किया 2 लाख से अधिक का चालान
X

मुजफ्फरनगर। सोशल मिडिया पर एनएच-58 पर छपार के समीप का एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमे 09 अलग-अलग गाडियो मे कुछ युवक यातायात कानून का उल्लंगन करते हुए जानलेवा करतब दिखाते नजर आ रहे है। वायरल विडियो पर संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने 9 गाडियो का 2 लाख दो हजार जुर्माना लगाया हैं। पुलिस इन स्टंटबाजों की डिटेल निकाल कर उनके नाम भी शीघ्र ही उजागर करेगी। फिलहाल गाड़ी नंबर के आधार पर कार्रवाई की गई है।




इन नंबरों वाली गाड़ियों पर चालान की कार्रवाई हुई।


1. AUDI Q3- GJ 27 BE7286--------- चालान 20 हजार रुपये।


2. SCORPIO -DL 12 CG 5255 -------- चालान 20 हजार रुपये।


3. HONDA CIVIC- DL 9CU 0659 ------ चालान 20 हजार रुपये।


4. JUGUAR -DL 8CX 1488-------------- चालान 30 हजार रुपये।


5. AUDI Q3 -DL 2CQ 9299----------- चालान 20 हजार रुपये।


6. AUDI A -DL 7CK 9319 ---------------- चालान 20 हजार रुपये।


7. AUDI A4- DL 4CAN 6300------------- चालान 20 हजार रुपये।


8. AUDI A4 -UK 07 AF 8118------------- चालान 20 हजार रुपये।


9. SCORPIO -DL 4CNB 2097-------------- चालान 32 हजार रुपये।


हाइवे पर ऐसे स्टंटबाजी जानलेवा भी साबित हो सकती है।


हाईवे तथा अन्य सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्टंट करने का चलन बढ़ता जा रहा है। जिससे हाईवे व दूसरी सड़कों पर दुर्घटनाओं की आशंका पैदा हो रही है। कई बार स्टंटबाजी के चक्कर में अंजान वाहन सवारों की जान भी चली जाती है। जोखिम के बावजूद युवा मानने को तैयार नहीं है। पुलिस ऐसे युवा व अन्य लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाती है।


फिलहाल पुलिस ने विडियो के आधार पर इन 09 कारो के चालान कर दिये है। माना जा रहा है कि नंबरो के आधार पर इन युवको की जानकारी निकलने के बाद पुलिस इन पर कानूनी आधार पर दूसरी कार्रवाई भी कर सकती है।




Next Story