मुजफ्फरनगर.. युवक की संदिग्ध मौत पर सिकन्दरपुर मे हंगामा
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, शव पर चोट और झुलसने के हैं निशान
मुजफ्फरनगर। एक युवक की संदिग्ध मौत हो जाने पर परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। भाकियू नेता भी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव पर चोट और बिजली से झुलसने के निशान देखकर मामले में जांच की मांग की। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच कराये जाने का भरोसा दिया तो हंगामा बंद हुआ। मृतक युवक ईंट भट्टे पर काम करता था।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना चरथावल क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर निवासी निवासी सेवक राम पुत्र सूबे सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आज सवेरे उसकी ननिहाल से उसका शव गांव में पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि सेवक राम की हत्या हुई है। हंगामे की सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस को मृतक के पिता सुबे सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को बेटे की ननिहाल से फोन आया था कि उसने शराब पी हुई है और हंगामा कर रहा है। सूबे सिंह ने बताया कि उसने कह दिया था कि जब नशा उतर जाएगा तो उसे लेने आ जाएगा। बताया कि इससे पहले वो अपने बेटे को लेकर ससुराल जाते इससे पहले ही घर पर देर शाम उसके बेटे की लाश पहुंची। आरोप है कि उसके बेटे की हत्या की गई है।
भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा भी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हंगामे की सूचना पर गांव सिकंदरपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक के शरीर को देखा गया है, उस पर चोट और झुलसने के निशान हैं, पुलिस को सारी जानकारी दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि परिजनों के आरोप जांच के बाद ही साफ हो पाएंगे। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।