undefined

युगों-युगों तक याद किये जायेंगे नेताजीः अंजू अग्रवाल

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शनिवार को टाउनहाल स्थित नेताजी स्मारक पर पहुंचकर महानायक सुभाष चन्द्र बोस के देश के प्रति बलिदान को याद किया।

युगों-युगों तक याद किये जायेंगे नेताजीः अंजू अग्रवाल
X

मुजफ्फरनगर। देश के महानायक, अद्भुत व्यक्तित्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती नगर पालिका परिषद में बहुत धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं उपस्थित सभासदगण, अधिकारियों तथा कर्मचारियों तथा समाजसेवियों के द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्र(ा सुमन अर्पित किए गए।


पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि देश को आजाद कराने के लिए नेताजी की अहम भूमिका है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता तथा युगो युगो तक नेताजी को प्रत्येक भारतीय याद रखेगा।


श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा यह भी कहा कि 100 बरस की जिंदगी से अच्छे हैं, प्यार के दो चार दिन, यह पंक्तियां नेताजी के जीवन चित्रण पर सार्थक होती है, जिनके द्वारा 48 वर्ष के अपने अल्प जीवन काल में जो कार्य देशहित के किए गए हैं, वह हमेशा चिर स्मरणीय रहेंगे।


सभा को इरफान अहमद, नौशाद कुरैशी, नदीम खान, प्रवीण पीटर, विकास गुप्ता, भीष्म सिंह, राजीव शर्मा, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद दिलशाद, नरेश खटीक, राजू त्यागी सभासदों के अलावा इंजीनियर अशोक अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक पूरण चंद पाल, लिपिक राजेंद्र योगी, राजीव वर्मा आदि के द्वारा संबोधित किया गया। सभा का संचालन तनवीर आलम एवं गोपाल त्यागी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर टीएस आर डी पौडवाल, मैनपाल सिंह, विजय जैन, अशोक ढींगरा, संजय गुप्ता, एसके बिट्टू एवं पालिका से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story