नई मंडी पुलिस ने पकड़े शातिर ठग
महंगे मोबाइल फोन दिखाकर डमी बेच करते थे धोखाधड़ी
X
Sachin Gautam2022-06-02 10:33:16.0
मुजफ्फरनगर। जनपद में नई मण्डी थाना पुलिस ने महंगे मोबाइल फोन दिखाने के बाद लोगों को उनकी डमी बेचकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन, डमी कवर और अवैध असलहा भी बरामद किया है।
नई मण्डी थाना परिसर में सीओ नई मण्डी हिमांशु गौरव ने गुरूवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि क्षेत्र में ठगों के काम करने की सूचना पर थाना प्रभारी मण्डी इंस्पेक्टर पंकज पंत के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह शातिर ठग आम लोगों को विभिन्न कंपनी के महंगे मोबाइल दिखाकर उनको सस्ते दामों में देने के नाम पर झांसे में लेते और सौदा पट जाने के बाद लोगों को फोन की डमी बेचकर ठगने काक काम करते रहे हैं। पुलिस टीम ने तीन शातिर ठगों शाहिद, इरफान और शहंशाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 15 मोबाइल, 31 डमी मोबाइल कवर, दो तमंचे, एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
Next Story