पंजाब के किसानों के आंदोलन ने बिगाड़ा रेलवे का टाइम टेबल

पंजाब में किसानों का आंदोलन लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित करने वाला साबित हो रहा है। पंजाब के किसानों ने रेलवे ट्रैक को अंादोलन का मुख्य साधन बना लिया है। इसके चलते वेस्ट यूपी में ट्रेनों का संचलन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ट्रेन दस घंटे तक देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है। ट्रेन की राह देखते हुए यात्री हलकान हो रहे हैं और कुछ ट्रेनों के अपने पूर्ण सफर से पहले ही विराम दिये जाने के कारण यात्रियों को अपना सफर पूरा करने में भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। जालंधर इंटरसिटी सुपर एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है तो शालीमार और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेन नौ से दस घंटे देरी से चल रही है। पंजाब के आये दिन के इस आंदोलन ने रेल यात्रा के मजे को किरकिरा साबित कर दिया है। मुजफ्फरनगर से होकर गुजरने वाली काफी ट्रेन प्रभावित हो रही हैं।
पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जनपद मुजफ्फरनगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, जबकि दिल्ली से जालंधर जाने वाली जालंधर इंटरसिटी सुपर को रद्द कर दिया गया है। वहीं, ट्रेनों के समय से न आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में चल रहे इस आंदोलन के कारण जम्मू तवी से दिल्ली होकर जैसलमेर जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस नौ घंटे देरी से चल रही है। अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से चल रही है। उधर, लखनऊ में स्टेशन पर काम के चलते नौचंदी भी प्रभावित हुई है। रोजाना सुबह करीब 7 बजे मुजफ्फरनगर पहुंचने वाली नौचंदी एक्सप्रेस आज करीब तीन घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची।
रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि पंजाब में किसानों के रेलवे ट्रैक पर आने से ट्रेनों का टाइम टेबल बिगड़ गया। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया और कई का रूट परिवर्तित किया है। साथ ही ट्रेनों को देरी से चलाया जा रहा है। शुक्रवार को ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रही, जबकि 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस बदले रूट से चल रही है। 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस नौ घंटे, 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस छह-छह घंटे की देरी से चल रही हैं। इनके अलावा 12470 जम्मूतवी सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे लेट चल रही है। इसके अलावा भी अन्य ट्रेन भी अपने तय समय से नहीं चल रही है। ट्रेनों के रद्द, रूट बदलने और देरी से चलने के कारण यात्री रेलवे स्टेशन पर परेशान नजर आए।